दीवार गिरने से 3.5 वर्ष के बच्चे की मौत:जिले में भारी बारिश जारी, बमोरी में नदी-नाले उफान पर; विशनवाड़ा और ढीमरपुरा का संपर्क कटा

गुना। जिले में बीते 24 घंटे से निरंतर बारिश जारी है। 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। उधर नयागांव में दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार वाले बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सोमवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार-सोमवार की रात पूरे समय पानी गिरता रहा। वहीं सोमवार सुबह से भी तेज बारिश जारी है। शहर की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। सिंगवसा तालाब ओवरफ्लो हो गया है। जिले के सभी बांध भी भर गए हैं। मकरावदा, गोपीसागर, रामपुर तालाब लबालब हो गए हैं। बमोरी के कई गांव का संपर्क टूटा सबसे ज्यादा बारिश बमोरी इलाके में हुई है। यहां नदी-नाले उफान पर आ जाने से कई गांव शहर से कट गए हैं। विशनवाड़ा का संपर्क जिले से टूट गया है। पुलियों के ऊपर से पानी लगातार बहने से प्रशासनिक मदद भी वहां नहीं पहुंच पा रही है। ढीमरपुरा में भी यही हाल हैं। इन गांव में कई कच्चे मकान गिर गए। हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। परवाह में पेड़ गिरने से मकान धराशाई हो गया था। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने प्रभावित परिवार को राशन और 10 हजार रुपये की प्राथमिक मदद उपलब्ध कराई है। वहीं तहसीलदार निर्मल राठौर का कहना है कि जल्द ही प्रकरण बनाकर मुआवजा राशि दी जाएगी। नयागांव में दीवार गिरने से बच्चे की मौत शहर से 12 किमी दूर नयागांव में रविवार रात हादसा हो गया। यहां एक कच्चे मकान की दीवार गिर गयी। दीवार की चपेट में आने से एक 3.5 साल के बच्चे की मौत हो गयी। नयागांव निवासी गोपाल लोधा ने बताया कि उनका 3.5 वर्ष का बेटा नक्श दीवार के पास खड़ा हुआ था। लगातार हो रही बारिश से कच्ची दीवार में पानी बैठ गया। इसी के कारण दीवार गिर गयी और बेटा उसमे दब गया। उसे तत्काल लेकर अस्पताल भागे। तत्काल परिवार वाले उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज उसका पीएम किया जाएगा।

Comments