भोपाल-दमोह राज्य रानी, भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, भोपाल-खजुराहो पैसेंजर सहित करीब 6 जोड़ी ट्रेनों को हबीबगंज शिफ्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं, भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी को वाया झांसी-बीना चलाने की तैयारी भी रेलवे कर रहा है।
अगले महीने रेलवे इन प्रस्तावों पर मुहर लगा सकता है। री-डेवलपमेंट के बाद हबीबगंज स्टेशन पर अगले तीन सालों के दौरान ट्रेनों की संख्या 150 तक किए जाने का लक्ष्य है। वर्तमान में यह संख्या 95 है, जिसे बढ़ाया जाना है। इसी क्रम में सबसे पहले उन ट्रेनों को हबीबगंज शिफ्ट किया जाएगा, जो भोपाल स्टेशन से शुरू होती हैं। साथ ही जिनमें बड़ी संख्या में नए शहर के यात्री सफर करते हैं। अगले चरण में उन ट्रेनों को शिफ्ट करेंगे, जो राजधानी श्रेणी की हैं, उनके हाल्ट लंबे समय से हबीबगंज में करने की मांग चल रही है।
Comments
Post a Comment