भोपाल में महंगाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन:बेटे की स्कूल फीस चुकाने के लिए बैंक में लोन लेने पहुंचा युवक, मैनेजर को आवेदन दिया; बोला- एक लाख रुपए चाहिए

महंगाई को लेकर भोपाल में शनिवार को अनोखा प्रदर्शन किया गया। एक युवक अपने बेटे की स्कूल फीस के लिए लोन लेने बैंक पहुंचा। बकायदा, मैनेजर को आवेदन भी दिया। बोला- मुझे एक लाख रुपये का लोन चाहिए। कांग्रेस नेता भी युवक के साथ थे। करोंद निवासी सुरेश उरे ने को-ऑपरेटिव बैंक मैनेजर को आवेदन दिया। सुनील ने बताया, उसका बेटा लांबाखेड़ा स्थित प्राइवेट स्कूल में 10वीं का छात्र है। वह मजदूरी करता है। महंगाई के कारण बच्चे की स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहा है। जो कमाई होती है, उससे घरवालों का जीवन-यापन ही होता है। इसलिए बेटे की पढ़ाई के लिए बैंक से एक लाख रुपये का लोन मांगा है। कांग्रेस ने जताया विरोध मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज शुक्ला भी सुनील के साथ पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मोदी और शिवराज सरकार गरीबों की भलाई के रोजाना दावे करती है, लेकिन हालात इसके उलट है। महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सरकारें महंगाई कम करने की बजाए लोगों को भाषण सुना रही है। आतिफ अली, आनंद विश्वकर्मा, संजीव तिवारी, शेख उमर, अनीस सलमानी, नेपाल ठाकुर, गजनफर अली बबला, मो. सईद, ऋषभ शुक्ला, द्वारका यादव, राहुल सेन, दीपक असाठिया, सुनील उरे, हितेश चौहान, सागर कर्ण आदि कांग्रेसी भी मौजूद थे।

Comments