गैस वितरक बदलने की सुविधा दी:भोपाल में आज से गैस वितरक बदलकर बुक कर सकेंगे रसोई गैस सिलेंडर

तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने अपने रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस वितरक बदलने की सुविधा दी है। यह सुविधा शुक्रवार से भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में उपलब्ध होगी। प्रारंभिक चरण में यह सुविधा केवल आईओसीएल की इंडेन गैस के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है। तेल कंपनियों के अधिकारियों के अनुसार ग्राहकों को इस सुविधा के लिए आईओसीएल के IndinOil One एप को डाउनलोड करना होगा। लोकेशन ट्रैक होते ही आपके एरिया में सेवाएं दे रहीं या फिर देने की इच्छा रखने वाली गैस एजेंसियों के विकल्प आपको मिलेंगे। आप एक प्रिफर्ड गैस एजेंसी का चुनाव करके बुकिंग ले सकेंगे। राजधानी में शुक्रवार 20 अगस्त से बुकिंग लेने वाले 1 लाख लोगों को यह सुविधा उपलब्ध होगी। अधिकारियों के मुताबिक, अक्सर रसोई गैस कनेक्शनधारक ग्राहकों की ओर से शिकायत मिलती है कि वितरक समय पर सिलेंडर नहीं पहुंचाता। अब इन ग्राहकों के पास विकल्प होगा कि वे दूसरी गैस एजेंसी से बुकिंग या फिर सर्विस मेंटेनेंस से जुड़ी दूसरी सेवाएं ले लें।

Comments