वैक्सीनेशन महाअभियान में नया प्रयोग:टीका लगने के बाद हथेली के पीछे लगेगा टिक वाला स्टाम्प, एक टिक का मतलब पहला और दो का दोनों डोज लग चुकी

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के 25 और 26 अगस्त को होने जा रहे महाअभियान में शासन एक नया प्रयोग करने जा रहा है। दरअसल, इस अभियान में वैक्सीन की दोनों डोज लगेंगी। जिन्हें पहली डोज लगेगी, उनके हथेली के पिछले हिस्से में एक टिक वाला स्याही का स्टाम्प लगाया जाएगा और जिन्हें दूसरी डोज लगेगी, उन्हें दो टिक वाला स्टाम्प लगाया जाएगा। दो टिक वाले स्टाम्प का मतलब होगा कि उस व्यक्ति का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। ऐसे व्यक्ति अपने हाथ पर लगे दो टिक वाले स्टाम्प को अपनी दो उंगलियों से वी शेप बनाते हुए सेल्फी ले सकेंगे। सोमवार को यह आदेश राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो ने निकाला। आदेश के मुताबिक इस नए प्रयोग के साथ ली गई सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाएगा, ताकि वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता बढ़े। इधर, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में अभी भी 48 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज अब तक नहीं लगवाया है। जबकि उनकी दो टीकों के बीच अंतराल ज्यादा हो चुका है। 25 अगस्त को पहला और दूसरा डोज लगेगा, जबकि 26 अगस्त को सिर्फ दूसरा डोज लगाया जाएगा। प्रदेश में अब तक 3.35 करोड़ लोगों को पहला और 65 लाख से अधिक को दोनों डोज लग चुके हैं। मांडविया से मिले सीएम...शिवराज ने महाअभियान के लिए केंद्र से मांगे 11 लाख अतिरिक्त डोज उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल मांडविया से मुलाकात की। उन्होंने महाअभियान के लिए केंद्र से 11 लाख अतिरिक्त वैक्सीन डोज मांगे हैं। मांडविया ने इस पर सहमति देते हुए कहा कि 24 अगस्त को राज्य सरकार को ये डोज उपलब्ध करा दिए जाएंगे। प्रदेश में दो दिन तक चलने वाले टीकाकरण अभियान में 35 लाख उोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। फिलहाल सरकार के पास अभी 27 लाख वैक्सीन डोज का स्टॉक है, जिसमें से 90% कोविशील्ड तो 10% कोवैक्सीन डोज हैं।

Comments