करंट लगने से युवक की मौत:टावर से आ रहे अलार्म को ठीक करने पहुंचे युवक की करंट लगने से हुई मौके पर मौत

जिले के देवरी में बुधवार देर रात एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। 33 वर्षीय रितेश रघुवंशी जियो कम्पनी में टेक्निशियन पद पर काम करता था। दरअसल बीती रात बिजली चले जाने के कारण से टावर अलार्म आने पर युवक मेहगवा गांव पहुंचा। यहां टावर में लगी डीपी से युवक करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने की वजह से रितेश के हाथ-पैर जल गए और युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने मामले में मर्ग किया कायम काफी समय बीतने के बाद युवक जब घर वापस नहीं आया, तो बड़े भाई ने कई बार फोन किया। रितेश ने जब फोन रिसीव नहीं किया तो परिजन चिंतित हो गए। चिंतावश बड़ा भाई नितेश रघुवंशी, रितेश को ढूंढने टावर के पास पहुंचा तो उसने अपने भाई को करंट से झुलसा हुआ पाया। मृत को देख नितेश ने तुरंत ही पुलिस को सूचना देते हुए शव को प्राथमिक स्वस्थ केंद्र ले गए। यहां डॉक्टर्स ने रितेश को मृत घोषित कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गयी है।

Comments