उज्जैन में भीख मांगने का गजब तरीका:ट्राई साइकिल पर बेटे को अपाहिज बताकर भीख मांग रहे थे मां-बाप; सुरक्षाकर्मियों ने पट्‌टी खुलवाकर कहा- दौड़ो तो बच्चा भागने लगा

उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे रामघाट पर भीख मांगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मां-बाप ही बेटे को अपाहिज बताकर भीख मंगवा रहे थे। बच्चे के पैर में बड़ी पट्‌टी बंधी थी और ट्राई साइकिल पर बैठा हुआ था। इसी दौरान सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और पट्‌टी हटाकर बच्चे को दौड़ने के लिए कहा तो वह दौड़ पड़ा। घटना बुधवार की है। इसका वीडियो अब सामने आया है। उज्जैन में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने आते हैं। इनमें से अधिकांश शिप्रा नदी के किनारे बने रामघाट पर नहाने भी जाते हैं। तब भिखारियों की गैंग इन्हें अपना शिकार बनाती है। पूरे घटनाक्रम का सुरक्षाकर्मियों ने वीडियो भी बना लिया। उन्होंने शिप्रा नदी पर ऐसे भिखारियों से बचने की गुजारिश भी श्रद्धालुओं से की है। सुरक्षाकर्मियों को देखकर जाने लगे थे जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा तो पहले मां-बाप वहां से जाने लगे। सख्ती की तो बहाने बनाने लगे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने पट्‌टी खोलने के लिए दबाव बनाया। पिता ने पट्‌टी खोलते वक्त भी आनाकानी की। सुरक्षाकर्मियों के सामने एक न चली। जब बच्चा दौड़ने लगा तो पिता ने कहा, वे यहां मजबूरी में भीख मांगने आए थे। अब यहां से चले जाएंगे। यह संदेश दिया सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि ऐसे मामलों में भीख देते समय अच्छे से देख लेना चाहिए। कई लोग मासूम बच्चों को इसी तरह इस्तेमाल करते हैं। यदि इन्हें भीख दी जाती है तो ऐसी घटनाओं को बढ़ावा मिलता है। भीड़ का फायदा उठाकर रामघाट और महाकाल सवारी मार्ग पर भिखारियों के साथ चोरों की कई गैंग भी सक्रिय है।

Comments