भाजयुमो की राष्ट्रीय टीम बनी:मप्र से दो को मिला मौका भोपाल की भक्ति, ग्वालियर के आलोक भी शामिल

भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी टीम में मप्र के दो युवाओं को जगह मिली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सोमवार को टीम के कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी। इसमें भोपाल की भक्ति शर्मा और ग्वालियर के आलोक दंगस को लिया गया है। इसके पहले पिछले महीने भाजयुमो राष्ट्रीय पदाधिकारियों में मप्र को मौका नहीं मिलने पर प्रदेश नेतृत्व ने आपत्ति दर्ज कराई थी। भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने 15 जुलाई को टीम के पदाधिकारियों के नाम का एलान किया था। पहल बार ऐसा हुआ था कि प्रदेश के किसी युवा नेता को राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला था, जिसके बाद प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली में प्रमुख नेताओं को इसकी जानकारी दी थी। अब टीम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों में भोपाल के बरखेड़ी अब्दुल्ला से सरपंच रह चुकी नेत्री भक्ति शर्मा और ग्वालियर-चंबल से गुर्जर समाज के आलोक दंगस को शामिल किया गया है। सूर्या की टीम में देशभर से 42 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। भाजपा प्रदेश संगठन ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए चार नाम भेजे थे, जिसमें भाजयुमो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे का नाम भी था। इसके बावजूद किसी युवा नेता को संगठन पदाधिकारी नहीं बनाने पर नाराजगी सामने आई थी। भाजयुमो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम उमा भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा नरेन्द्र सिंह तोमर, विश्वास सारंग, कैलाश विजयवर्गीय भी भाजयुमो के राष्ट्रीय पदाधिकारी के रुप में काम देख चुके हैं।

Comments