भोपाल के कई इलाकों में जलापूर्ति की टाइमिंग गड़बड़ाई:बाग मुगालिया में टाइमिंग तय नहीं, कम प्रेशर होने से भी लोग नाराज, कोलार के कई इलाकों में सप्लाई प्रभावित

भोपाल के कई इलाकों में जलापूर्ति की टाइमिंग गड़बड़ा गई है। कभी जलापूर्ति सुबह होती है तो कभी दोपहर में। बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। नाराज लोग पानी के लिए सड़क पर उतरकर नाराजगी भी जाहिर करने लगे हैं। बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में प्रेशर की समस्या भी बनी हुई है। बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि कॉलोनी में कहीं एक दिन छोड़कर तो कहीं एक दिन में दो बार जलापूर्ति होती है। वहीं सप्लाई का समय तय नहीं है। कभी सुबह 4 बजे सप्लाई हो जाती है तो कभी सुबह 7 व 8 बजे या दोपहर 1 बजे। प्रेशर की समस्या भी बनी हुई है। इसके चलते रविवार को विरोध जताया था। ताकि नगर निगम के अधिकारी समस्या दूर कर सके। अब प्रत्येक रविवार को प्रदर्शन करके निगम अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराएंगे। सीवेज की समस्या भी बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में सीवेज को लेकर भी समस्या बनी हुई है। कई स्थानों पर सीवेज लाइन टूट गई है। इस कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है। भोपाल के कई इलाकों में समस्या भोपाल के कई इलाकों में पानी की समस्या बनी हुई है। सबसे ज्यादा कोलार के नयापुरा, ललिता नगर, गेहूंखेड़ा आदि जगह लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को निजी जलस्रोतों से आपूर्ति करना पड़ रही है। गेहूंखेड़ा में करीब ढाई हजार घरों में नल कनेक्शन नहीं है। इस कारण उन्हें पानी के टैंकर खरीदने पड़ते हैं।

Comments