प्रधानमंत्री आवास की मिली राशि:सीहोर में CM शिवराज ने 1266 हितग्राहियों के खाते में 12 करोड़ 66 लाख रुपए किए ऑनलाइन ट्रांसफर

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1266 हितग्राहियों के खाते में 12 करोड़ 66 लाख रुपए की राशि डाली। इसमें इछावर, सीहोर, नसरुल्लागंज, जावर, आष्टा के हितग्राही शामिल रहे। कार्यक्रम में चौहान ने हितग्राहियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी किया। इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, रघुनाथ भाटी, इछावर में विधयक करण सिंह, सीहोर में सुदेश राय, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एडीएम गूंजा, जिला पंचायत सीईओ मौजूद रहे। सीएम ने जिलेभर के हितग्राहियों को पहली, दूसरी, तीसरी किश्त की राशि सीधे खाते में डाली है। कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को बंद कर दिया था इछावर मे कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को सबोधित करते हुए भाजपा विधायक करणसिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को बंद कर दिया था। लेकिन जैसे ही मध्यप्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार आई वैसे ही गरीबों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया। योजना मेरे लिए वरदान साबित हुई है हितग्राही महेश बागरी का कहना है कि यह योजना मेरे लिए वरदान साबित हुई है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने मुझ जैसे गरीब को भी मकान बनाकर दिया। मेरे जीवन का एकमात्र सपना पूरा कर दिया। क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित योजना है। 2022 तक सभी गरीबों को घर देने के उद्देश्य से योजना का शुभारंभ 25 जून 2015 को किया गया था। सरकार ने इस योजना को तीन फेस में बांटा है। पहले फेस में 100 से अधिक शहरों में घरों का निर्माण किया गया था। जिसके बाद दूसरे फेस में 200 से अधिक शहरों में घरों का निर्माण किया और अब तीसरा फेस 2022 में समाप्त होने को है। तीसरे फेस में बाकि बचे हुए शहरों में घरों का निर्माण किया जा रहा है।

Comments