MP आयुष्मान कार्ड में टॉप:CM शिवराज ने 2.50 करोड़ वां आयुष्मान कार्ड हितग्राही को सौंपा, लाभार्थियों से पूछा- कार्ड बनाने और योजना का लाभ लेने दिक्कत तो नहीं हुई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आयुष्मान हितग्राही सम्मेलन में प्रदेश का 2.50 करोड़ वां कार्ड प्रतिक स्वरूप हितग्राही धनलक्ष्मी काे सौंपा और कार्ड बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर सीएम ने हितग्राहियों से बातचीत भी की। आयुष्मान निरायम मध्यप्रदेश की तरफ से मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने हितग्राहियों से बात की। उनसे पूछा कि कार्ड बनाने और योजना का लाभ लेने में कोई दिक्कत तो नहीं हुई। किसी ने पैसे तो नहीं मांगे। वहीं, सीएम ने कहा कि गरीबों का संसाधनों, अच्छीे जीवन और मुस्कराहटों पर अधिकार है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के किसी गरीब नागरिक को लाचार और मजबूर नहीं रहने देंगे। बता दें प्रदेश में 1 करोड़ 8 लाख परिवार का आयुष्मान कार्ड हितग्राही है। इसमें 4 करोड़ 70 लाख का आयुष्मान कार्ड बनना है। इसमें से 2.50 करोड़ का कार्ड बन गया है। सीएम ने कहा कि अभियान चला कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। ताकि जो छूटे हुए लोग है, उनको भी आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाएगा। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मत सुलेमान ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश 2.50 करोड़ कार्ड बनाकर प्रदेश के दूसरे राज्यों में सबसे आगे पहुंच गया है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें सीएम ने कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है। आज कोरोना के 18 मामले आए है। पहले 6 मामले आ रहे थे। सभी लोगों को मॉस्क पहने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की जरूरत है। सीएसआर के तहत मिली एंबुलेंस का लोकार्पण स्वास्थ्य विभाग को सीएसआर के तहत महिन्द्रा कंपनी की तरफ से 10 एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किया। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग आवश्यकता अनुसार एंबुलेंस जिला अस्पताल को उपलब्ध कराएगा।

Comments