T20 World Cup: बाबर आजम की भारत को चेतावनी! कहा- हमारे घर में हो रहा है आयोजन

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. आईसीसी (ICC) की ओर से इसका शेड्यूल घोषित किया जा चुका है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) दोनों ही टीमें एक ग्रुप में हैं और दोनों की भिड़ंत 24 अक्टूबर को होगी. टूर्नामेंट के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होने हैं. यूएई और ओमान में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें उतर ही हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. आईसीसी से बात करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हो रहा है. यह हमारे घर जैसा है. मालूम हो कि श्रीलंका की टीम पर हमले के बाद पाकिस्तान ने सालों तक घरेलू मुकाबले यूएई में ही खेले. शायद बाबर आजम अपने बयान से टीम इंडिया को चेतावनी दे रहे थे कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ तैयारी के साथ उतरना होगा. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फेवर में नहीं है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. सभी में पाक को हार मिली है. टॉप टीमों को दी मात आईसीसी की वेबसाइट पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, “पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप एक घरेलू आयोजन की तरह है, क्योंकि एक दशक से हम यूएई में मुकाबला खेल रहे हैं. हमने इस दौरान अच्छा खेल ही नहीं दिखाया, बल्कि टॉप टीमों को हराकर रैंकिंग में टाॅप पर भी पहुंचे.’ उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी उत्साहित और प्रेरित हैं. इस टूर्नामेंट को हम खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी श्रेष्ठता को फिर से स्थापित करने के मौके के रूप में देखते हैं. यह हमारे लिए सबसे उपयुक्त भी है.इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेंगे टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरे करेंगी और टी20 के मुकाबले खेलेंगी. इसे लेकर बाबर आजम ने कहा कि हम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का उपयोग करेंगे. हम केवल अपनी कमियों को दूर नहीं करेंगे, बल्कि अधिक से अधिक मैच भी जीतना चाहेंगे, जिससे वर्ल्ड कप से पहले लय को बरकरार रखा जा सकें. यह टी20 वर्ल्ड कप का 7वां सीजन है. पाकिस्तान ने एक बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है.हर ग्रुप की दो ही टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी सुपर-12 में 6-6 टीमों को दाे ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुप की टाॅप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. सेमीफाइनल में ग्रुप-ए की टॉप टीम भिड़ंत ग्रुप-बी की नंबर-2 टीम से भिड़ेगी. वहीं ग्रुप-बी की शीर्ष टीम की भिड़ंत ग्रुप-ए की नंबर-2 टीम से होगी. यह टी20 वर्ल्ड कप का 7वां सीजन है. वेस्टइंडीज की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और टीम ने सबसे अधिक 2 बार खिताब भी जीता है. इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने एक-एक बार टाइटल पर कब्जा किया है. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब 5 बार जीता है, लेकिन टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में इस बार वह वर्ल्ड कप में कमाल करना चाहेगी. फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.

Comments