भोपाल में डूब रहे कांट्रेक्टर की जान बचाई:युवक VIP रोड से बड़े तालाब में कूदा, डूबने और उतराने लगा तो सांसें थमने लगी; जिंदगी बचाने के लिए चलती बोट में खींचकर ले गए गोताखोर

भोपाल के बड़े तालाब में डूबते कांट्रैक्टर की जिंदगी बचाने का मामला सामने आया है। डिप्रेशन में जान देने के लिए कूदा कांट्रैक्टर पानी में डूबने और उतराने लगा। उसे डूबता देख कर पास मौजूद लोग उसे बचाने के लिए शोर मचाने लगे। वे डूब रहे कॉन्ट्रैक्टर को बचाने के लिए गोताखोरों को जल्दी पहुंचने की गुहार लगा रहे थे। इधर, कॉन्ट्रैक्टर पानी में डूबने लगा। उसके शरीर का कुछ हिस्सा ही ऊपर नजर आ रहा था। शरीर में कोई हरकत नहीं थी। कुछ देर बार बोट से पहुंचे खोताखोरों ने उसे पानी से निकाला। घटना सोमवार दोपहर की है। इसे बचाने का लाइव VIDEO भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बड़े तालाब में एक युवक डूब रहा है। वह बार-बार पानी के नीचे और ऊपर हो रहा है। लोग गोताखोरों से चिल्लाकर कह रहे हैं कि युवक को बचा लो। इसी दौरान गोताखोर बोट में सवार होकर वहां पहुंच गए। उन्होंने तत्काल एक लकड़ी के सहारे युवक को चलती बोट में से ही पानी से ऊपर उठाया और उसे खींचते हुए ले गए। कुछ दूरी पर उसे बोट में चढ़ाया गया। इसके बाद उसका जीवन बचाने की दूसरी कवायद शुरू हुई। गोताखोरों ने बोट में उसके मुंह से पानी निकालकर हार्ट का पंप किया। काफी प्रयास करने के बाद ही उसकी सांसें लौट सकीं। दूसरे किनारे पर लोग उनका इंतजार करते नजर आए। गोताखोरों ने बोट से खींचकर जब उसे किनारे पर बोट से उतारा, तो युवक रेंगता दिखा, जिसके बाद लोगों की सांसों में सांस आई। टीआई तलैया डीपी सिंह ने बताया कि युवक को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। उसकी हालत अब ठीक है। परिवार खोजते हुए थाने पहुंचा तालाब में कूदने वाले की पहचान मिसरोद निवासी 42 साल के अभिजीत श्रीवास्तव के रूप में हुई। वह प्राइवेट कांट्रैक्टर है। वह सुबह घर से बाइक लेकर निकला था। उसके बाद से परिजन भी उनकी तलाश कर रहे थे। बताया जाता है कि वे मानसिक तनाव के शिकार हैं। उनका इलाज भी चल रहा है। घटना की सूचना पर उनकी पत्नी नीता, मां प्रभा, भाई अभिषेक भी पहुंच गए थे। पुलिस ने समझाइश के बाद उन्हें परिजनों के सौंप दिया। मानसिक तनाव के कारणें के बारे में परिजनों ने नहीं बताया।

Comments