भोपाल में 11वीं के छात्र ने की खुदकुशी:एयरपोर्ट अथॉरिटी के AGM ने बेटे को मनपसंद का खाना खिलाया, 11 बजे पढ़ने के लिए कमरे में गया, सुबह फंदे पर लटका मिला

भोपाल के गांधी नगर इलाके में राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी के असिस्टैंट जनरल मैनेजर के 16 साल के बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। बताया गया कि गुरुवार रात पिता ने उसके मनपसंद का खाना खिलाया। रात करीब 11 बजे वह पढ़ने के लिए अपने कमरे में चला गया। सुबह करीब छह बजे पिता ने उसकी कमरे के अंदर खिड़की में लगे फंदे पर लटका देखा। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक काफी देर हो चुकी थी। गांधी नगर थाने के एएसआई लइक खान ने बताया कि अजोतिका कॉलोनी मकान नंबर ए-63 में राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल में पदस्थ एजीएम संदीप यादव रहते हैं। उनका बड़ा बेटा शिखर यादव (16) रेड रोज स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ता था। गुरुवार रात एजीएम बर्थ-डे पार्टी में जाने को तैयार हो रहे थे। इसी बीच शिखर ने पिता से अपनी मनपसंद का खाना लाने को बोला। रात को पिता उसे खाना लेकर पहुंचे। खाना खाने के बाद शिखर माता-पिता और बहन के साथ बैठकर बातचीत करता रहा। करीब 11 बजे वह पढ़ने की बात कहकर अपने कमरे में चला गया। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे पिता उसके कमरे में पहुंचे। जहां खिड़की में फंदा बनाकर शिखर फांसी लगाए मिला। शिखर खिड़की पर टावेल का फंदा बनाकर फांसी लगा चुका था। मोबाइल की जांच कर रही पुलिस पुलिस ने शिखर का मोबाइल जब्त किया है। एएसआई लइक खान ने बताया कि परिजनों के बयान नहीं हो सके हैं। बच्चे ने परिवार को कोई परेशानी नहीं बताई थी। मोबाइल की जांच की जा रही है।

Comments