महाराष्ट्र के वर्धा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. वर्धा नदी में एक नाव के पलट जाने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 11 लोगों के डूबने की आशंका है. घटना बेनोदा थाना क्षेत्र के वरुद तालुका के झुंज गांव के पास हुई. नाव कैसे डूबी, इसका ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वर्धा जिले में पिछले आठ दिनों से भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. नदी के एक किनारे से दूसरी तरफ जाते समय नौका का हादसे का शिकार हो गई. आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण हुआ होगा. इस नाव में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. नाव नदी के बीचोबीच डूब गई. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने फौरन राहत कार्य शुरू किया और कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं और आठ अन्य की तलाश की जा रही है.
नांव डूबने की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और खोज एवं बचाव कार्य जोरों पर है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक परिवार के कुछ सदस्य दशक्रिया अनुष्ठान के लिए सुबह करीब 10 बजे गडेगांव आए थे. जब वे लौट रहे थे तभी नाव पलट गई. हादसे में 11 लोगों के डूबने की आशंका है.
Comments
Post a Comment