भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन शुरू:15 जगहों पर प्रतिमा कलेक्शन; जुलूस, चल समारोह पर रोक, बड़ी प्रतिमाओं के साथ 10, छोटी के साथ 2 लोगों को घाट पर जाने की अनुमति

राजधानी में दो साल पहले गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुए हादसे और कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार विसर्जन घाटों पर ज्यादा सख्ती है। पुलिस से लेकर नगर निगम, जिला प्रशासन और विशेष पुलिस फोर्स तक तैनात है। रविवार को खटलापुरा घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जन करने बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। सख्तियों के बाद भी लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। गजानन के जयकारे करते भक्त श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए भगवान गणेश से अगले साल फिर मंगल कामना के साथ आने की प्रार्थना करते नजर आए। नगर निगम ने शहर में 15 सार्वजनिक स्थानों पर श्रद्धालुओं को मूर्तियां कलेक्ट करने के लिए स्थान बनाए हैं। इसके लिए 22 गाड़ियों से मूर्तियां घाटों पर ले जाने के लिए लगाई हैं। बड़ी मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए 10 लोग ही घाटों पर जा सकेंगे। जुलूस या चल समारोह नहीं निकाले जा सकेंगे। छोटी मूर्ति के साथ सिर्फ दो लोग ही घाट तक जा सकते हैं। शहर में 800 से ज्यादा छोटे-बड़े स्थानों पर पंडालों में गणेशजी विराजित किए गए हैं। वहीं घर-घर गणेश विराजित किए गए हैं। इसके चलते घाटों पर श्रद्धलुओं की भीड़ सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने पहले से कर ली थी। निगम मूर्तियों को घाटों तक ले जाने तक की व्यवस्था करेगा तो प्रशासनिक अधिकारी हर स्थिति पर नजर रखेंगे। यहां निगम के स्टॉल लगेंगे, मूर्तियां लेकर ससम्मान करेगा विसर्जन लालघाटी चौराहा गांधी नगर करोंद चौराहा भवानी चौक (पीर गेट मंदिर) नादरा बस स्टैंड 5 नंबर स्टॉप पेट्रोल पंप के पास शाहपुरा चौराहा झील सर्व-धर्म चौराहा आशिमा मॉल अवधपुरी चौराहा आनंद नगर चौराहा अयोध्या बायपास मिनाल चौराहा प्रभात चौराहा पुलिस कंट्रोल रूम यातायात पार्क के सामने बावड़ियाकलां ये सावधानी जरूर बरतें मूर्तियों के विसर्जन में आयोजन समिति के 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इस नियम का पालन करेंगे। वरना कार्रवाई हो सकती है। निर्धारित स्थानों पर ही मूर्ति विसर्जन करें। ऐसे स्थानों पर मूर्तियों को न ले जाए, जहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। खास तौर पर जंगली इलाकों में कतई न जाए। हो सके तो निगम द्वारा निर्धारित स्थान पर ही मूर्तियों को लेकर जाएं। निगम सामूहिक रूप से विसर्जन करेगा। इन घाटों पर विसर्जन रानी कमलापति घाट आर्च ब्रिज, प्रेमपुरा घाट, सीहोर नाका, हथाईखेड़ा अनंतपुरा, शाहपुरा, ईंटखेड़ी, खटलापुरा, नरोन्हा सांकल और मालीखेड़ी विसर्जन स्थल। लोगों की सुरक्षा के लिए घाटों पर यह इंतजाम क्रेन, गोताखोर, लाइफ जैकेट, फायर फाइटर आदि व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि डूबने या अन्य कोई हादसा होने पर तुरंत बचाया जा सके। समस्या या घटना की इन नंबरों पर तुरंत दें जानकारी नगर निगम ने टेलीफोन नंबर जारी किए हैं। विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की समस्या, बाधा आने या फिर कोई घटना होती है तो टेलीफोन नंबर 0755-2542222, 2701401 और 2540220 पर तत्काल सूचना दें। पुलिस कंट्रोल रुम के टेलीफोन नंबर 0755-255922 और 255933 पर भी सूचना दी जा सकती है।

Comments