भोपाल के बड़ा तालाब से भी जल्द छलकेगा पानी:बड़ा तालाब का लेवल 1665.50 फीट पहुंचा, अब सिर्फ 1.36 फीट खाली; फुल टैंक आने पर खुलेंगे भदभदा के गेट

भोपाल के केरवा डैम के बाद बड़ा तालाब से भी जल्द पानी छलकने वाला है। बड़ा तालाब का लेवल 1665.50 फीट पर पहुंच गया है। फुल टैंक लेवल 1666.86 फीट है। यानी 1.36 फीट पानी आते ही तालाब पूरी तरह से भर जाएगा। इसके बाद भदभदा डैम के गेट भी खुल जाएंगे। इधर, कोलार और कलियासोत डैम में भी पानी की लगातार आमद हो रही है। हालांकि, कोलार अभी भी 14 फीट और कलियासोत डैम साढ़े 9 फीट खाली है। पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के चलते राजधानी की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी की आमद हो रही है। बड़ा तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.86 फीट है। शनिवार सुबह तक की स्थिति में 1665.50 फीट पानी जमा हो चुका है। तालाब के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से वाटर लेवल बढ़ रहा है। कोलांस नदी भी बह रही है। कोलार और कलियासोत डैम को करना पड़ेगा इंतजार भोपाल का केरवा डैम शुक्रवार को ही फुल भर चुका है। जलसंसाधन विभाग को इसके गेट भी खेलने पड़े। शनिवार सुबह भी गेट के ऊपर से पानी बहता रहा, लेकिन कोलार और कलियासोत डैमों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। कोलार डैम की कुल जलभराव क्षमता 1516 फीट है और इसमें अब तक 1501.67 फीट पानी जमा हो चुका है। कलियासोत डैम की जलभराव क्षमता 1659 फीट है और अब तक 1649.44 फीट जमा हो चुका है। कलियासोत डैम के 13 गेट है। कोलार डैम प्रभारी हर्षा जैनवाल ने बताया कि कैचमेंट एरिया में बारिश होने के बाद कोलार डैम में पानी की आमद हो रही है।

Comments