दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यूं दौड़ी गडकरी की गाड़ी, 170 किमी की रफ्तार हुई पार

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण का जायजा लेते नजर आ रहे हैं। गडकरी खुद एक गाड़ी में ड्राइविंग सीट की बगल में बैठे हुए हैं। इस दौरान वह गाड़ी चलाने वाले से गाड़ी की स्पीड के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। वहीं वीडियो में गाड़ी का स्पीडोमीटर दिख रहा है जो 170 किमी प्रतिघंटे के कांटे को क्रॉस करता नजर आ रहा है। मशीनों और टेक्नोलॉजी पर कर रहे चर्चा जानकारी के मुताबिक यह वीडियो गुरुवार का है। इस दिन केंद्रीय मंत्री मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित जावरा में थे। वह यहां से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई हाईवे की क्वॉलिटी चेक करने के लिए पहुंचे हुए थे। वीडियो में गडकरी गाड़ी चला रहे शख्स से रोड निर्माण में इस्तेमाल हो रही मशीनों और टेक्नोलॉजी पर भी डिस्कस कर रहे हैं। उनकी गाड़ी जब मोड़ से गुजरती है तो उसकी स्पीड साधारण होती है। जैसे ही सड़क सीधी होती है गाड़ी चला रहा शख्स स्पीड बढ़ाना शुरू कर देता है। इसके बाद गडकरी पूछते हैं कितनी है स्पीड। जवाब आता है अभी 120 है सर। इसके बाद गाड़ी की स्पीड बढ़ती जाती है। कुछ ही पलों के बाद गडकरी फिर पूछते हैं अब कहां पहुंचे। इस बार जवाब मिलता है 170 हो गया सर। हाईवे की क्वॉलिटी को बताया शानदार इस रोड के निरीक्षण के बाद गडकरी ने कहा कि इस हाईवे की क्वॉलिटी इतनी शानदार है कि इस पर छोटे हवाई जहाज भी लैंड कराए जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी बातचीत सुनकर लग रहा है कि गडकरी सड़क बनाने वाली टीम के साथ बैठे हैं। जो शख्स गाड़ी चला रहा है वह भी इस एक्सप्रेसवे निर्माण टीम का सदस्य ही मालूम होता है। दरअसल गडकरी उससे सड़क के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करते हैं। ऐसा है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 1380 किमी होगी। 2023 में कंप्लीट हो जाने के बाद यह दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे बन जाएगा। इस पर कुल 96 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 12 लेन वाला यह एक्सप्रेस हाईवे 6 राज्यों से गुजरेगा। इसमें 380 किमी राजस्थान, 370 किमी महाराष्ट्र, 300 किमी गुजरात, 120 किमी मध्य प्रदेश और 80 किमी हरियाणा से गुजरेगा।

Comments