तंजानिया ने टी-20 में रचा इतिहास:2 बार 200 से ज्यादा रन से टी-20 मैच जीतने वाली पहली महिला टीम बनी; वर्ल्ड क्वालिफायर में मोजाम्बिक को 200 रन से हराया

तंजानिया ने महिलाओं के खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड क्वालिफायर में मोजाम्बिक को 200 रन से हराया। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल टी-20 मैच में 2 बार 200 या उससे अधिक रन से जीतने वाली वर्ल्ड की पहली महिला टीम बन गई है। तंजानिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। जवाब में मोजाम्बिक की टीम सिर्फ 28 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच को तंजानिया ने 200 रन से जीत लिया। तंजानिया की ओर से ओपनर बल्लेबाज फातुमा किबासु ने 62 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 35 गेंद का सामना किया और 10 चौके लगाए। इनके अलावा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं मवाडी स्वीडी ने 48 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए। उन्होंने पारी में 11 चौके लगाए। मोजाम्बिक के गेंदबाजों ने 35 अतिरिक्त रन भी दिए। इसमें 30 वाइड रन शामिल थे। मोजाम्बिक की टीम 28 रन पर ढेर 228 रन का पीछा करने उतरी मोजाम्बिक की पूरी टीम 12.5 ओवर में 28 रन पर ढेर हो गई। ओपनर पालमिरा क्यूनिका ने सबसे ज्यादा 6 रन बनाए। वहीं तंजानिया की ओर से तेंज गेंदबाज पिराइस कामुन्या ने 6 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा नासरा सैदी और सोफिया जिरोम ने 2-2 विकेट लिए। महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन से जीतने का रिकॉर्ड युगांडा के नाम महिला क्रिकेट की बात की जाए तो 5वीं बार किसी टीम ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 200 या उससे अधिक रन से जीता है। सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड युगांडा के नाम है। उसने 2019 में माली को 304 रन से शिकस्त दी थी। तंजानिया ने 2 बार ऐसा किया है। इससे पहले टीम ने 2019 में माली को 268 रन से हराया था। इसके अलावा बांग्लादेश ने मालदीव को 249 रन से और रवांडा ने माली को 216 रन से हराया है।

Comments