भोपाल में हादसा, युवक की मौत:चूनाभट्‌टी चौकी के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 20 मिनट तक कार में फंसे रहे युवक-युवती, सब्बल से गेट खोलकर निकाला

भोपाल के चूनाभट्‌टी चौराहे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार महिला घायल हो गई। हादसा शनिवार रात करीब रात डेढ़ बजे हुआ। बताया गया, करीब 20 मिनट तक युवक-युवती कार में फंसे रहे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सब्बल की मदद से कार का गेट खोलकर दोनों को निकाला। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवती को इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार का होना सामने आया है। चूनाभट्‌टी पुलिस के मुताबिक, अरेरा कॉलोनी निवासी विशाल कालरा (26) पिता संजय के साथ प्राॅपर्टी डीलिंग के काम में सहयोग करता था। शनिवार रात वह परिजनों को 10 मिनट घूमने की बात कहकर घर से कार लेकर निकला था। रात को कलियासोत डैम की तरफ से चूनाभट्‌टी की तरफ आ रहा था। पुलिस चौकी के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसी बीच मौके पर मौजूद ऑटो चालक ने पुलिस को जानकारी दी। थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने कार में फंसे विशाल को बाहर निकाला। हादसे में विशाल की मौत हो गई, जबकि कार में बैठी युवती घायल है। पुलिस का कहना है, युवती विशाल की रिश्तेदार है। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। एयरबैग खुले, लेकिन नहीं बच सकी जान पुलिस को कार के एयरबैग खुले मिले हैं। ऐसे में पुलिस का मानना है, विशाल के सीने में कार की स्टीयरिंग का झटका लगा होगा, जो मौत का कारण बना। पता चला है कि हादसे के वक्त विशाल सीट बेल्ट भी नहीं लगाया था। घटना के वक्त चौराहे के पास मौजूद ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि कार कलियासोत डैम की तरफ तेज रफ्तार से आ रही थी। अचानक कार नीम के पेड़ में जा घुसी आवाज आई। वह दौड़कर कार की तरफ पहुंचा। उसने देखा, तो कार में एक युवक और युवती थी। युवती पीछे वाली सीट पर थी। करीब 20 मिनट तक दोनों कार में फंसे रहे।

Comments