अभिनेत्री लीना मारिया पॉल गिरफ्तार, 200 करोड़ की रंगदारी का मामला

अभिनेत्री लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लीना पर 200 करोड़ रुपए की रंगदारी का आरोप है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक शाखा ने करोड़पति चोर सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) की दोस्त लीना पॉल को अरेस्ट किया है। जो कथित तौर पर जेल के अंदर से जबरन वसूली रैकेट चलाने में उसकी सहायता कर रही थीं। सुकेश पर कई लोगों से जबरन वसूली का आरोप लगा है। एक सरकारी अधिकारी बनकर बिजनेसमैन की पत्नी को धोखा देने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी लीना मारिया से भी जबरन वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी। कहा जा रहा है कि जांच के दौरान केस और सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंध स्थापित हुआ है। अधिकारियों को इस बात को साबित करने वाले सबूत मिले हैं। इससे पहले ईडी की टीम ने चेन्नई में सुकेश के बंगले पर छापेमारी की। वह 16 से अधिक लग्जरी कारें, महंगे कपड़े, गैजेट्स और करोड़ों रुपए की अन्य वस्तुएं मिली। साल 2013 में लीना और सुकेश दोनों को चेन्नई के केनरा बैंक फॉड मामले में मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने अरेस्ट किया था। उनपर एक नकली निवेश फर्म शुरू करने का आरोप लगाया गया था। वहीं हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को भी ईडी ने मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली में बुलाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुकेश ने न केवल जैकलीन को जेल के अंदर से फोन किया, उन्होंने अभिनेता को महंगे उपहार भी भेजे। रिपोर्ट में मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन से अपनी असली पहचान छुपाई थी

Comments