भोपाल में बिना टिकट रेल यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी; अगस्त 2020 में 115 तो इस साल 52 हजार पकड़े गए, रेलवे ने 3.50 करोड़ रुपए कमाए

ट्रेन से बिना टिकट यात्रियों से रेलवे को इस साल अगस्त में रिकॉर्ड कमाई हुई है। 31 दिनों के दौरान रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले 52 हजार यात्रियों से 3.50 करोड़ की कमाई कर ली। अगस्त 2020 में सिर्फ 115 लोग ही बिना टिकट पकड़े गए थे। इस लिहाज से भोपाल रेल मंडल ने टिकट चेकिंग में रिकॉर्ड 28 हजार 149% जुर्माना अधिक लिया। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया की टिकट चेकिंग अगस्त महीने में की गई। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 51 हजार 781 मामले पकड़े गए। इनसे किराया और जुर्माना समेत रेलवे को 3 करोड़ 38 लाख 48 हजार 880 रुपए की कमाई हुई। अनियमित टिकट यात्रियों के 31 मामले पकड़े गए, जिनसे 19 हजार 475 रुपए जुर्माना लिया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 27 लोगों से 6 हजार 700 रुपए का जुर्माना किया गया। पिछले साल अगस्त 2020 तक सिर्फ 115 लोग ही बिना टिकट पकड़े गए थे। उनसे सिर्फ 1 लाख 19 हजार 495 रुपए जुर्माना लिया गया था। इस तरह लगता है जुर्माना मान लीजिए दो स्टेशनों के बीच का किराया 50 रुपए है तो बिना टिकट यात्री से 50 रुपए टिकट और 250 रुपए जुर्माना लगाकर 300 रुपए लिए जाते हैं। 250 रुपए तक के किराए वाली यात्रा के लिए 250 रुपए ही जुर्माना लगता है। इससे अधिक किराये वाली यात्रा के लिए टिकट की कीमत के बराबर जुर्माना लगता है। अगर किराया एक हजार रुपए है, तो जुर्माना भी एक हजार रुपए ही लगेगा। यात्री को उसके लिए 2 हजार रुपए देना होगा। एक यात्री से औसतन 650 रुपए का जुर्माना भोपाल मंडल में करीब 52 हजार यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इनसे करीब साढ़े 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लिया गया। इस हिसाब से औसतन एक यात्री से करीब 650 रुपए टिकट और किराया लिया गया।

Comments