एक्टिव मानसून से भोपाल के तालाबों का बढ़ा लेवल:2.6 फीट पानी आते ही केरवा के खुलेंगे गेट बड़ा तालाब 3 फीट खाली; कोलार को 17 और कलियासोत डैम को 10.5 फीट की जरूरत
भोपाल शहर में बीते 24 घंटे में 1 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सीहोर समेत आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश हुई। इसके चलते भोपाल के तालाबों का वाटर लेवल भी बढ़ गया है। केरवा डैम में 12 घंटे के भीतर 1.5 फीट पानी बढ़ गया। अब 2.6 फीट पानी आते ही इसके गेट खुल जाएंगे। बड़ा तालाब भी सिर्फ 3 फीट ही खाली है। हालांकि, कोलार और कलियासोत डैम को अभी काफी पानी की जरूरत है। कोलार 17 और कलियासोत डैम 10.5 फीट खाली है।
राजधानी में मंगलवार देर रात तक तेज बारिश होने से जलस्रोतों पर पानी की खासी आमद हुई है। 12 घंटे में ही आधा से डेढ़ फीट तक पानी बढ़ा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो एक-दो दिन तक बारिश का सिलसिला यू ही चलेगा। ऐसा हुआ तो केरवा डैम और बड़ा तालाब में सबसे पहले पानी छलकेगा और गेट खुलेंगे।
इतना पहुंचा लेवल
बड़ा तालाब : 1663.90 फीट हुआ लेवल
बड़ा तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.86 फीट है। अब तक लेवल 1663.90 फीट हो चुका है। यानी करीब 3 फीट पानी आते ही तालाब पूरी तरह से भर जाएगा और भदभदा डैम के गेट खुल जाएंगे। हालांकि, पिछले साल इस समय तक डैम लबालब हो चुका था और भदभदा के सभी 11 गेट खुल चुके थे। इस बार अब तक एक भी गेट नहीं खुल पाया है, लेकिन मानसून ऐसे ही एक्टिव रहा तो जल्द गेट खुल जाएंगे।
केरवा डैम : अब ढाई फीट ही खाली
बीते एक सप्ताह में केरवा डैम में करीब साढ़े 5 फीट पानी की आमद हुई है। मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे के बीच ही इसमें डेढ़ फीट पानी जमा हुआ। ऐसे में जल्द ही गेट खुलने की उम्मीद है। केरवा डैम की कुल जलभराव क्षमता 1672 फीट है। बुधवार सुबह तक की स्थिति में लेवल 1669.38 फीट हो गया है।
दो बड़े डैम को पानी की काफी जरूरत
शहर की लगभग 50% आबादी की प्यास बुझाने का जिम्मा कोलार डैम पर है, जो अभी करीब 17 फीट खाली है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1516 फीट है और इसमें अब तक 1498.78 फीट पानी जमा हुआ है। बीती रात हुई बारिश से करीब 1 फीट पानी बढ़ा है। पिछले साल इस समय तक इसमें अच्छा पानी जमा हो चुका था। कोलार डैम प्रभारी हर्षा जैनवाल ने बताया कि डैम को फुल टेंक लेवल तक आने के लिए काफी पानी की जरूरत है। तेज बारिश होने के बाद डैम भर पाएगा। डैम के 8 गेट है।
कलियासोत डैम को साढ़े 10 फीट पानी की जरूरत है। इसकी जलभराव क्षमता 1659 फीट है और अब तक 1648.45 फीट जमा हो चुका है। कलियासोत डैम के 13 गेट है। वर्तमान में एक भी नहीं खुला है।
Comments
Post a Comment