लौट रही तेजी: अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 2,53,363 इकाई पर

नई दिल्ली . यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 2,53,363 इकाई पर पहुंच गई. वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह जानकारी दी है. अगस्त, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 1,82,651 इकाई रही थी. समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 9,76,051 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 9,15,126 इकाई रही थी. इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 98 प्रतिशत के उछाल के साथ 53,150 इकाई रही. अगस्त, 2020 में यह आंकड़ा 26,851 इकाई का था. तिपहिया की बिक्री इस दौरान 80 प्रतिशत बढ़कर 30,410 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 16,923 इकाई रही थी. अगस्त में विभिन्न श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 13,84,711 इकाई पर पहुंच गई. अगस्त, 2020 में कुल वाहन बिक्री 12,09,550 इकाई रही थी जुलाई में 45 फीसदी बढ़ी थी बिक्री भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में 45 प्रतिशत बढ़कर 2,64,442 यूनिट हो गई है, जो पिछले साल इसी महीने में 1,82,779 यूनिट थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के नए आंकड़ों के अनुसार दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में दो प्रतिशत घटकर 12,53,937 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 12,81,354 यूनिट थी. मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले महीने 8,37,096 यूनिट रही, जो जुलाई 2020 में 8,88,520 यूनिट थी, यानी इसमें 6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी. स्कूटरों की बिक्री जुलाई 2020 के 3,34,288 यूनिट्स से 10 प्रतिशत बढ़कर इस साल जुलाई में 3,66,292 यूनिट हो गई. इसी तरह, तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 41 प्रतिशत बढ़कर 17,888 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 12,728 यूनिट थी. कमर्शियल वाहनों को छोड़कर सभी कटेगरीज में कुल बिक्री पिछले साल जुलाई के 14,76,861 यूनिट्स की तुलना में 15,36,269 यूनिट रही. हालांकि ऑटो इंडस्ट्री चिप की कमी से जूझ रही है. लिहाजा उत्पादन और बिक्री पर असर पड़ रहा है. आने वाले दिनों में चिप की सप्लाई भी ऑटो इंडस्ट्री को प्रभावित करेगी. हालांकि कंपनियां चिप की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. कंपनियों को उम्मीद है कि जल्द ही चिप की कमी दूर हो जाएगी.

Comments