भोपाल में बिजली लाइन का मेंटेनेंस पूरा:4 घंटे चली पेड़ों की कटाई, दोपहर में पंप चालू कर भरी जाने लगी टंकियां; शाम को कम प्रेशर से हो सकती है नर्मदा लाइन से सप्लाई
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमीशन लिमिटेड (MPPTCL) ने 132केवीए लाइन का मेंटेनेंस का काम पूरा कर लिया है। करीब 4 घंटे तक पेड़ों की कटाई चलती रही। इसके बाद नगर निगम ने नर्मदा लाइन के पंप चालू कर टंकियां भरना शुरू कर दी। उम्मीद है कि शाम तक टंकियां भर ली जाए। ताकि कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई की जा सके, लेकिन शनिवार से सप्लाई नियमित हो जाएगी।
MPPTCL ने शुक्रवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे का शट-डाउन लिया था, लेकिन पेड़ों की कटाई में करीब 1 घंटा ज्यादा लगा। दोपहर 2 बजे तक काम पूरा हुआ। इससे जहांगीराबाद, बावड़ियाकलां, गोविंदपुरा, अशोका गार्डन, सुभाष नगर, अवधपुरी, मिसरोद, एमपी नगर, शिवाजी नगर जैसे कई बड़े इलाकों में पानी की सांयकालीन सप्लाई नहीं होने की बात नगर निगम ने कहीं थी, लेकिन समय पर काम पूरा होने के बाद शाम को सप्लाई होने की उम्मीद है।
कम प्रेशर से करेंगे सप्लाई
नगर निगम के EE सीएस कावलकर ने बताया कि मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद पंप चालू कर दिए हैं और टंकियां भरी जा रही हैं। शाम तक यदि टंकियां भर जाती है तो कुछ इलाकों में कम प्रेशर से सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। जिन इलाकों में सप्लाई नहीं होगी, वहां शनिवार से नियमित सप्लाई होने लगेगी।
आज शाम इन इलाकों में प्रभावित होगी सप्लाई
जोन-3 के नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा क्षेत्र।
जोन-6 के मानव संग्रहालय उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र।
जोन-8 के जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी के सभी क्षेत्र।
जोन-9 एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बोगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमनपुरा।
जोन-10 के बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, सेमरा उच्च स्तरीय टैंक, चांदबड़ क्षेत्र।
जोन-11 के नवीन नगर, डी. ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता क्वॉर्टर, शहंनशा गार्डन उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र।
जोन-12 के गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार सेक्टर ए और बी, अभिरूचि परिसर, पद्मनाभम नगर, विकास नगर, ओल्ड सुभाष नगर, गोविंद गार्डन, अन्ना नगर क्षेत्र।
जोन-13 के बावड़ियाकलां, मिसरोद, रोहित नगर, इंडस टाउन, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेंचुरी अपॉर्टमेंट, साकेत नगर 9-ए, 9-बी, महेष्मती, अरविंद विहार, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, लहारपुरा क्षेत्र।
जोन-14 के पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर, अवधपुरी क्षेत्र, खजूरीकलां, न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर 4-ए, 4-बी और 4-सी आदि क्षेत्र।
जोन-15 के आनंद नगर, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कॉलोनी, गोंदियापुरा, जेपी कॉलोनी, अशोक विहार, मानव विहार, बाल विहार, सूर्या कॉलोनी, रतना गिरी, कालीबाड़ी 50/60 और 100 क्वॉर्टर, सोनागिरी सेक्टर ए, बी और सी, प्रकाश नगर, इंद्रपुरी सेक्टर ए, बी और सी, सतनामी नगर, राजीच नगर सेक्टर-ए, अर्जुन नगर, भारत नगर (जेके रोड), नरेला शंकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कॉलोनी आदि।
जोन-16 के अयोध्या नगर, मिनाल रेसीडेंसी, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, झील नगर, सेमरा, कैलाश नगर आदि।
जोन-19 के कटारा हाउसिंग बोर्ड के सभी क्षेत्र, छात्रावास आदि।
Comments
Post a Comment