गुना में निजी गोदाम से पकड़ाया गरीबों को मिलने वाला राशन, 4.5 लाख का राशन जप्त; कंट्रोल के सेल्समेन सहित 5 गिरफ्तार

गुना के मुरादपुर से कंट्रोल का राशन अवैध रूप से निजी व्यक्ति को बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार अलसुबह कार्यवाही कर राशन से भरे लोडिंग वाहन को एक निजी गोदाम से रंगे हाथ पकड़ा है। इसके बाद पुलिस ने कंट्रोल के सेल्समेन, गोदाम मालिक और वाहन चालक को भी हिरासत में ले लिया है। उधर संबंधित कंट्रोल दुकान को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। गोदाम पर पकड़े गए राशन की कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है। बमोरी इलाके के मुरादपुर में शासकीय राशन की दुकान संचालित है। यहां सेल्समेन की मिलीभगत से सरकारी राशन को ठिकाने लगाने की शिकायत मिली थी। मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि राशन की दुकान से एक लोडिंग टेम्पो से राशन को गुना बायपास स्थित एक निजी गोदाम पर ले जाया जा रहा है। यह गोदाम घनश्याम साहू नाम के किसी व्यक्ति की है। SP राजीव कुमार मिश्रा ने कैंट पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए। SP के निर्देश पर कैंट थाना प्रभारी अवनीत शर्मा के नेतृत्व में बनी टीम बाईपास पहुंची। यहां टोल नाके से दो खंभा की तरफ एक लोडिंग वाहन जाते हुए दिखाई दिया जो आगे जाकर एक गोदाम में चला गया। पुलिस ने गोदाम।में दबिश दी तो यहां लोडिंग वाहन राशन सहित पकड़ा गया। वाहन में बैठे हुए दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों ने अपना नाम अंकित नामदेव(26) और सिद्धांत कोरी(25) बताया। पुलिस को लोडिंग वाहन में 23 कट्टों में 11 क्विंटल चावल भरे हुए मिली। गोदाम की तलाशी ली गयी तो यहां 355 कट्टों में 1757 क्विंटल चावल, 60 कट्टों में 30 क्विंटल बाजरा और 14 बोरियों में 8 क्विंटल गेंहू मिले। यह राशन गरीबों को बंटना था। पुलिस को गोदाम से सरकारी राशन के एक हजार खाली बोरे भी मिले हैं। पकड़े गए आरोपियों से इसकी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वाहन मालिक ओमप्रकाश प्रजापति के कहने पर यह राशन मुरादपुर स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से लाया गया था। दुकान के सेल्समेन प्रियांशु शर्मा से लेकर राशन घनश्याम साहू के गोदाम पर पहुंचाना था। पुलिस ने दबिश देकर इन तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। कब से यह राशन की कालाबाजारी कर रहे थे, इसकी पूछताछ की जा रही है। गरीबों को बंटने आये राशन को कैसे ये लोग ठिकाने लगा रहे थे, यह आगे की पूछताछ के बाद सामने आएगा। गरीबों से 5 रुपये किलो में खरीदते हैं गेंहू इस पूरे मामले में एक और बदमाशी की बात सामने आई है। कंट्रोल दुकानों से गरीबों को गेंहू 1 रुपये किलो के हिसाब से दिया जाता है। ये लोग उन्हें इसी गेंहू को 5 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से खरीद लेते हैं। फिर उसे बाजार में 10-15 रुपये किलो में बेंच देते हैं। इसी वजह से इनकी गड़बड़ पकड़ में नहीं आती। सरकारी पोर्टल पर भी राशन की बिक्री सही दिख जाती है और गरीबों से ये लोग राशन वापस खरीदकर अधिक दाम पर बाजार में बेंच देते हैं।

Comments