आज से बिकेगा ओला ई-स्कूटर:इसे बिना डाउन पेमेंट किए खरीद पाएंगे, लेकिन 48 EMI के बाद कीमत से कितना मंहगा पड़ेगा? समझें पूरा गणित

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 प्रो की बिक्री आज शाम 6 बजे से शुरू होगी। ये स्कूटर कंपनी ने 15 अगस्त को लॉन्च किया था। स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 129,999 रुपए है। ऐसे में कंपनी ग्राहकों के लिए आसान EMI में स्कूटर खरीदने का ऑप्शन भी लेकर आई है। इसके लिए उसने 11 बैंकों के साथ हाथ मिलाया है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कैसे खरीद सकते हैं? इसे खरीदने की प्रोसेस क्या है? कौन से स्कूटर के लिए कितनी EMI देनी होगी? इसके लिए डाउन पेमेंट कितना करना होगा? EMI पर स्कूटर कितने का पड़ेगा? इन तमाम सवालों के जवाब हम बता रहे हैं। सबसे पहले बात करते हैं EMI की... ओला ई-स्कूटर को कौन-कौन से बैंक फाइनेंस करेंगे? ओला ने अपने ई-स्कूटर को आसान EMI में बेचने के लिए 11 बैंकों के साथ हाथ मिलाया है। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, ऐक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम, टाटा कैपिटल और यस बैंक शामिल हैं। ओला S1 की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपए है। इसे 2,999 रुपए की EMI पर खरीद सकते हैं। ग्राहक को EMI 4 साल (48 महीने) तक देनी होगी। इसी तरह, ओला S1 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपए है। इसे 3,199 रुपए की EMI पर खरीद सकते हैं। ग्राहक को EMI 4 साल (48 महीने) तक देनी होगी। अब समझते हैं कि इन EMI पर स्कूटर कितने का पड़ेगा... ओला ई-स्कूटर को EMI पर खरीदने का गणित ओला S1 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत कीमत 99,999 रुपए है। वहीं, इसे 2,999 रुपए की EMI पर खरीद सकते हैं। ये EMI 48 महीने तक देनी है। इस हिसाब से... EMI 2,999 रुपए X 48 महीने = 143,952 रुपए EMI का कुल अमाउंट : 143,952 रुपए स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत : 99,999 रुपए EMI 143,952 रुपए - कीमत 99,999 रुपए = 43,953 रुपए यानी ओला S1 मॉडल EMI पर 43,953 रुपए महंगा पड़ेगा इसी तरह, ओला S1 प्रो मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत कीमत 129,999 रुपए है। वहीं, इसे 3,199 रुपए की EMI पर खरीद सकते हैं। ये EMI 48 महीने तक देनी है। इस हिसाब से... EMI 3,199 रुपए X 48 महीने = 3,199 रुपए EMI का कुल अमाउंट : 153,552 रुपए स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत : 129,999 रुपए EMI 153,552 रुपए - कीमत 129,999 रुपए = 23,553 रुपए यानी ओला S1 प्रो मॉडल EMI पर 23,553 रुपए महंगा पड़ेगा ओला ई-स्कूटर का डाउन पेमेंट : कंपनी ने इसके लिए डाउन पेमेंट का ऑप्शन नहीं रखा है। यानी ग्राहक को बिना किसी डाउन पेमेंट के ई-स्कूटर मिल जाएगा। उसे पहले ही महीने से अलग-अलग मॉडल के हिसाब से 2,999 रुपए या 3,199 रुपए की EMI देनी होगी। ओला ई-स्कूटर को कैसे खरीद पाएंगे? कंपनी ने अपने ई-स्कूटर को बेचने के लिए किसी तरह की डीलरशिप तैयार नहीं की है। इस स्कूटर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ही बेचा जा रहा है। यानी आपको ये ई-स्कूटर खरीदना है तब आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट olaelectric.com पर जाना होगा। अब इस प्रोसेस को फॉलो करें... वेबसाइट ओपन करने के बाद Reserve for Rs. 499 पर क्लिक करें अब नया पेज ओपन होगा जिस पर मॉडल और कलर नजर आएंगे ओला S1 या S1 प्रो में कोई एक मॉडल और कलर सिलेक्ट करें इसके बाद Reserve now for Rs. 499 पर क्लिक करें अब अपना मोबाइल नंबर डालें जिस पर एक OTP आएगा अब आपके सामने पेमेंट के ऑप्शन आएंगे, कोई एक चुन लें जैसे ही 499 रुपए का पेमेंट होगा, स्कूटर बुक हो जाएगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स ओला S1 स्कूटर में 8.5 किलोवॉट पीक पावर जनरेट करने वाली मोटर लगी है। इस मोटर को 3.9 किलोवॉट कैपेसिटी वाली बैटरी से जोड़ा गया है। ये 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड सिर्फ 3 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज पर ये 181 किमी तक की रेंज देता है। इसमें राइडिंग के लिए नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर मोड मिलते हैं।

Comments