भोपाल में वैक्सीन लगवाने सुविधा:50 से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन पर 1075 पर काल करके वैन बुला सकते है, डीबी मॉल में वैक्सीनेशन का दोपहर 12 से रात 8 बजे तक वैक्सीन लगेगी

कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश और मार्गदर्शन में भोपाल में 6 और नई वैक्सीनेशन वैन शनिवार ने 25 वार्डो में वैक्सीनेशन शुरू किया। इसके साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए एमपी नगर स्थित डीबी मॉल में स्थाई वैक्सीनेशन केंद्र शुरू किया गया है। यहां दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी। शनिवार से भोपाल में कुल 08 वैक्सीन वैन अलग-अलग वार्डो में वैक्सीनेशन शुरू किया। इसके पहले भोपाल में दो मोबाइल वैन शुरू की गई थी। एडीएम संदीप केरकट्टा ने बताया कि 25 वार्डो में इन मोबाइल वैन को भेजा गया है। जहां यह प्रतिदिन अलग-अलग जगहों पर जाकर वैक्सीन लगाएंगी। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही किसी भी जगह 50 से अधिक लोगों को वैक्सीन के लिए उपलब्ध होने पर 1075 पर काल करके भी वैक्सीन वेन को बुलाया जा सकता है। डीबी मॉल में भी वैक्सीनेशन का स्थाई केंद्र शुरू कर दिया गया है जिसमे मॉल में घूमने आने वाले लोग ऑन स्पॉट और ऑनलाइन बुकिंग करके भी कोविशील्ड और को-वैक्सीन दोनों में से कोई भी वैक्सीन लगवाई जा सकेगी।

Comments