चिमनगंज मंडी में फसल बेचकर गाँव लौट रहे किसान को सीआइडी बनकर दो युवकों ने 50 हजार रुपए लूट लिए। किसान ने चिमनगंज मंडी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस किसान द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। घटनास्थल चिमनगंज थाने से महज 500 मीटर ही दूर है।
तराना निवासी किसान बाबूलाल राठौर अपनी फसल बेचने चिमनगंज मंडी पहुंचा था। उसने यहां एक लाख से कुछ अधिक में अपनी फसल का सौदा कर दिया। व्यापारी से उसने पैसे लिए और चिमनगंज मंडी के नजदीक मोहन नगर चौराहे तक पहुंचा। तभी एक व्यक्ति ने बाबूलाल से कहा कि आगे सर खड़े हैं उन्होंने आपको बुलाया है।
दोनों ने अपने आपको सीआईडी अधिकारी बताया और कहा झोले में क्या है, चैक कराओ। यह कहकर बाबूलाल से झोला झपट लिया। चैक करने के बहाने उसमें रखी 500 रुपए के नोट की गड्डी निकाल ली। और झोले की चेन लगाकर वापस बाबूलाल को दे दी। इतने में वे दोनों वहां से रफूचक्कर हो गए। बाबूलाल ने जब चेन खोलकर देखा तो उसमें 50 हजार की गड्डी गायब थी।
यहां से बाबूलाल सीधे चिमनगंज मंडी थाने पहुंचे और मामले की रिपोर्ट लिखाई। टीआई जितेंद्र भास्कर ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। दोनों अज्ञात आरोपियों को ढूंढ़ रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी चैक कर रहे हैं। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment