नहीं रहीं अक्षय की मां:6 दिन से अस्पताल में भर्ती अरुणा भाटिया का 77 साल की उम्र में निधन, मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार

एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अक्षय के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स अंतिम संस्कार में शामिल हुए। रोहित शेट्टी, रितेश देशमुख, साजिद खान, रमेश तौरानी समेत कई सेलेब्स भी वहां पहुंचे। मां के निधन की जानकारी अक्षय ने सुबह सोशल मीडिया पर दी। अक्षय ने लिखा, "वे मेरी रीढ़ थीं। आज मैं अपने भीतर असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां अरुणा भाटिया आज सुबह सुकून से इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं, ओम शांति।" अक्षय के जन्मदिन से एक दिन पहले मां ने दुनिया को कहा अलविदा अरुणा भाटिया को कुछ दिन पहले उम्र से जुड़ी परेशानियों के चलते मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां उन्हें पिछले 6 दिन से ICU में रखा गया था। अरुणा ने बेटे अक्षय के जन्मदिन से एक दिन पहले आखिरी सांस ली। अक्षय कुमार का बर्थडे 9 सितंबर को आता है। मां की तबीयत बिगड़ने पर अक्षय कुमार अचानक ब्रिटेन से लौटे थे। वहां वो 'सिंड्रेला' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। भारत आकर उन्होंने मां की सेहत के बारे में फैंस को अपडेट्स दी और लिखा था, "आप लोगों ने मेरी मां की सेहत के लिए जो चिंता जाहिर की है, उसने मेरे दिल को छू लिया। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल वक्त है। आपकी हर एक दुआ बहुत मददगार साबित होगी।" बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि अक्षय कुमार की मां के निधन पर फैंस समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके पोस्ट पर कमेंट कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अजय देवगन ने लिखा, "प्रिय अक्की, आपकी मां के निधन पर हार्दिक संवेदना। अरुणा जी की आत्मा को शांति मिले। आपको और आपके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।" डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने लिखा, "आपको और आपके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ओम शांति।" अक्षय की फिल्म 'एयरलिफ्ट' की को-स्टार निम्रत कौर ने कमेंट कर लिखा, "आपके गहन नुकसान के लिए बहुत दुख है। इस गंभीर घड़ी में आपको और पूरे परिवार के लिए गहरी संवेदना और मेरी हार्दिक प्रार्थना। सतनाम वाहे गुरु अक्षय।" अक्षय के प्रोजेक्ट्स की शूटिंग नहीं रोकी गई अक्षय ने अपने प्रोजेक्ट्स का काम नहीं रुकवाया है। उन्होंने निर्माताओं से उन दृश्यों की शूटिंग जारी रखने के लिए कहा है, जिनमें उनकी मौजूदगी की जरूरत नहीं है। अक्षय कुमार के पास अगले साल तक करीब आधा दर्जन फिल्में पाइप लाइन में हैं। सुपरस्टार के पास 9 प्रोजेक्ट्स हैं। 8 फिल्में और एक वेब सीरीज। ये हैं- सूर्यवंशी, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, राम सेतु, OMG-ओह माय गॉड 2 और वेब सीरीज द एंड।

Comments