भोपाल में 7 दिन वैक्सीनेशन की सुविधा:जीएमसी सहित सभी सरकारी अस्पतालों में सातों दिन वैक्सीनेशन; ब्लू लाइन वैक्सीनेशन नाम से 5 नई मोबाइल वैन होगी शुरू, 50 से ज्यादा लोग होने पर 1075 नंबर पर कॉल कर बुला सकेंगे

राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज समेत सभी सरकारी अस्पतालों में सातों दिन वैक्सीनेशन होगा। अभी यहां सिर्फ सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जा रहे। साथ ही नई 5 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन भी गुरुवार से शुरू करने की योजना है। इसका नाम ब्लू लाइन वैक्सीनेशन रखा जाएगा। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि गांधी मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में सप्ताह में रविवार सहित सातों दिन कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। अभी सिर्फ काटजू अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर न्यूमार्केट, सरदार पटेल स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर, रशीदिया स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर और सरोजनी नायडू स्कूल शिवाजी नगर में 7 दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वैक्सीनेशन हो रहा है। इसमें से दो सेंटर काटजू और सरदार पटेल स्कूल में सप्ताह के सभी दिवस यानी सोमवार से रविवार 7 दिन वैक्सीनेशन की सुविधा संचालित हो रही है। इससे पहले वैक्सीनेशन के लिए आरक्षित चार दिनों के अलावा रविवार को अवकाश और मंगलवार और शुक्रवार को माताओं और बच्चों के नियमित टीकाकारण सत्र आयोजित किए जाते थे। नए निर्देशों में मंगलवार और शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र भी आयोजित होंगे। और कोविड-19 टीकाकरण सत्र भी आयोजित होंगे। साथ ही कोविड-19 टीकाकरण के सत्र रविवार के दिन भी आयोजित होंगे। ब्लू लाइन मोबाइल वैक्सीनेशन वैन जिले में अभी दो मोबाइल वैक्सीनेशन वैन संचालित की जा रही है। अब जिला प्रशासन पांच नई मोबाइल वैक्सीनेशन वैन गुरुवार से शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इनको ब्लू लाइन मोबाइल वैक्सीनेशन वैन नाम दिया जाएगा। यह वैन 50 से ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन होने कोई संस्था या ग्रुप 1075 नंबर पर कॉल करके बुला भी सकेंगा। भोपाल में 19 लाख 49 हजार पात्र आबादी का वैक्सीनेशन होना है। बुधवार शाम तक इसमें पहला डोज 17 लाख 31 हजार 141 और दूसरा डोज 6 लाख 41 हजार 735 लोगों को लगा है। कुल 23 लाख 72 हजार 876 कुल डोज लगे हैं।

Comments