भोपाल में करीब 17 महीने के बाद मंगलवार से जनसुनवाई शुरू होगी। कमिश्नर-कलेक्टर समेत अन्य दफ्तरों में अधिकारी लोगों की शिकायतें सुनेंगे। जनसुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखना और मास्क पहनना जरूरी होगा।
CM शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को हुई कॉन्फ्रेंस में सभी कमिश्नर-कलेक्टरों को जनसुनवाई शुरू करने और पीड़ितों की समस्याएं तुरंत दूर करने के निर्देश दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने भी जनसुनवाई के संबंध में 17 सितंबर को आदेश जारी कर दिए थे।
भोपाल की ज्वाइंट कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार से कमिश्नर और कलेक्टर ऑफिस सहित अन्य तहसील स्तरीय कार्यालयों में जनसुनवाई पुन: शुरू होगी। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन कराए जाने की बात अफसरों से कही गई है।
मार्च-2020 से बंद थी जनसुनवाई
मार्च-2020 में कोरोना संक्रमण के चलते इसे बंद कर दिया गया था। इसे लेकर हाल ही में CM ने मंत्रिमंडल की बैठक में जनसुनवाई को पुन: शुरू करने को कहा था। पहले प्रदेश में हर सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई होती थी। इसे पुन: मंगलवार से ही शुरू किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment