आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत:जिले में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर; खेत में काम कर रही महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, परिजनों को दी जाएगी सहायता
गुना जिले में गुरुवार देर रात से फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रात भर में जिले में 16 MM बारिश दर्ज की गई है। उधर बमोरी इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई। दोनों ही मौत बमोरी के विशनवाड़ा इलाके में हुई हैं। एक मौत लोहारी में हुई तो वहीं एक महिला की मौत विशनवाड़ा में हुई।
मौसम विभाग द्वारा गुरुवार शाम को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया था। देर रात बारिश शुरू हुई जो शुक्रवार सुबह तक चलती रही। रात में कई बार रुक-रुक कर तर्ज बारिश हुई। शुक्रवार के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा बारिश बमोरी इलाके में ही दर्ज की गई। अभी तक जिले में 1450 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
बमोरी के लोहारी गांव में बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान लोहारी निवासी प्रेम सिंह भील के रूप में हुई है। घटना के समय वह घर से बाहर गया हुआ था। गांव में ही एक जगह उसके ऊपर बिजली गिरी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी मौत विशनवाड़ा में एक महिला की हुई। राजकुमारी बाई पत्नी केदारी धाकड़ अपने खेत पर काम कर रही थी। इसी दौरान उस पर बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई।
उधर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दोनों मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोनों की मौत पर संवेदनाएं जताते हुए कहा कि प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जल्दी प्रकरण तैयार कर मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि दी जाए। उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
Comments
Post a Comment