शख्स ने निगला मोबाइल फोन तो इस तरह बची जान

क्या कोई पूरा का पूरा मोबाइल फोन निगल सकता है? और भला कोई ऐसा करेगा भी क्यों? एक व्यक्ति ऐसी ही बेवकूफी कर चर्चा में आ गया है। नोकिया 3310 सेलफोन निगलने की अजीबोगरीब हरकत कर मुसीबत में पड़े एक शख्स को आखिरकार सर्जरी से गुजरना पड़ा। ऑपरेशन कर निकाला फोन कोसोवो में प्रिस्टिना के रहने वाले 33 वर्षीया शख्स ने पूर्व फिनिश कंपनी द्वारा बनाए गए नोकिया फोन के 2000 के दशक के शुरुआती मॉडल को निगल लिया था। यह वह मॉडल था जिसे वर्ष 2000 में लॉन्च होने के बाद लोकप्रिय रूप से 'ब्रिक' फोन के रूप में जाना जाने लगा था। जब फोन उसके पेट में फंस गया और उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर स्केंडर तेलाकू ने डिवाइस को उसके पेट से सुरक्षित रूप से निकाला। डॉक्टर ने शेयर कीं फोन की तस्वीरें और एक्स रे सबसे पहले जब शख्स ने स्कैन और टेस्ट कराए, तो यह पाया गया कि फोन 'उसके पेट को पचाने के लिए बहुत बड़ा था' और इसकी बैटरी के चलते उसकी जान भी जा सकती थी। ऑपरेशन के तुरंत बाद, डॉ तेलजाकू ने फेसबुक पर फोन की तस्वीरें, , एक्स-रे और एंडोस्कोपी की इमेज को साझा की। पेट में फट सकती थी फोन की बैटरी तेलजाकू ने कोसोवो में स्थानीय मीडिया से कहा, "मुझे एक मरीज को लेकर फोन आया जिसने कोई चीज निगल ली थी और स्कैन करने के बाद हमने देखा कि पेट के अंदर फोन दरअसल तीन हिस्सों में बंट गया है।" उन्होंने कहा "सभी भागों में से, एक बैटरी थी जिससे हम सबसे ज्यादा परेशान थे क्योंकि इससे आदमी के पेट में विस्फोट हो सकता था"। क्यों निगला सेलफोन? मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह शख्स पेट में दर्द होने के बाद खुद प्रिस्टिना के अस्पताल गया था। डॉक्टर ने कहा कि उस व्यक्ति ने यह नहीं बताया कि उसने फोन क्यों निगला। पेट से डिवाइस को निकालने में दो घंटे का समय लगा। 2014 के एक केस स्टडी के मुताबिक, लोगों के मोबाइल फोन निगलने के कई मामले सामने आए हैं। 2016 में, एक 29 वर्षीय व्यक्ति ने अपना फोन निगल लिया और कई घंटों की उल्टी के बावजूद वह उसके पेट में फंसा रहा। डिवाइस को हटाने के लिए उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ी थी।

Comments