भोपाल में आज से अंतिम छोर पर भी मिलेगी सिटी:चिरायु हॉस्पिटल से अवधपुरी रूट की बसें अब अमरावतखुर्द तक दौड़ेगी

भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल से विद्यासागर अवधपुरी रूट की बसें अब अमरावतखुर्द गैलेक्सी सिटी तक दौड़ेगी। गुरुवार से इसकी शुरुआत हो जाएगी। करीब 30 हजार लोगों को फायदा उठा सकेंगे। 5 मिडी बसें रोज कम से कम 3 फेरे लगाएगी। ये रूट का अंतिम छोर होगा। अन्य रूटों पर भी अंतिम छोर तक बसों को दौड़ाने का प्लान बनाया जा रहा है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने SR-5 (चिरायु हॉस्पिटल से अवधपुरी) रूट में विस्तार कर दिया है। गुरुवार से सिटी बसें 3 से 4 किमी आगे भी जाएंगी। इससे BDA कॉलोनी, गैलेक्सी सिटी, EWS कॉलोनी, रूचिपुरम, अमरावतखुर्द आदि कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए सिटी बसों में सफर करना आसान हो जाएगा। कई किमी चलकर पकड़ना पड़ती थी बसें उक्त रूट के विस्तार की सालों से मांग की जा रही थी, क्योंकि इन इलाकों में 30 हजार से अधिक आबादी रहती है। कई बार लोगों को कई किमी चलकर विद्यानगर अवधपुरी से बसें पकड़ना पड़ती थी। बसों की लंबाई अधिक होने और सड़कें संकरी होने के कारण BCLL भी बसें नहीं चला पा रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय में मिडी बसें भी आ गई है। इसलिए रूट का विस्तार किया गया है। विधायक करेंगी शुरुआत सुबह 11 बजे गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर हरी झंडी दिखाकर बसों को विस्तार वाले रूट पर दौड़ाने की शुरुआत करेंगी।

Comments