भोपाल में निर्माण कार्यों का लोकार्पण आज: न्यू मार्केट और ट्रांसपोर्ट नगर में बने नए शॉपिंग कॉम्पलेक्स, प्रभारी मंत्री होंगे अतिथि
भोपाल के न्यू मार्केट 45 चबूतरा और रानी अवंती बाई ट्रांसपोर्ट नगर कर्मिशियल कॉम्पलेक्स का लोकार्पण बुधवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे। इनके साथ अन्य कार्यों का लोकार्पण भी CM शिवराज सिंह चौहान के हाथों होना था, लेकिन उनके दिल्ली दौरे के कारण अन्य कार्यों का लोकार्पण टाल दिया गया है।
न्यू मार्केट में कर्मिशियल कॉम्पलेक्स का निर्माण 1.40 करोड़ रुपए से हुआ है। कुछ दिन पहले भी लोकार्पण की सारी तैयारियां कर ली गई थीं, लेकिन ऐनवक्त भी टल गई थी। अब यह लोकार्पण बुधवार को होगा। ट्रांसपोर्ट नगर में बने कॉम्पलेक्स की लागत 1.49 करोड़ रुपए आई है।
इनका बाद में हो सकता है लोकार्पण
महालक्ष्मी 551 आवासीय परिसर निर्माण लागत 196 करोड़ रुपए।
एमआर-2 माता मंदिर से न्यू मार्केट रोड निर्माण लागत 18 करोड़ रुपए।
ट्रेक्टीकल परियोजना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर प्लेस मैकिंग कार्य लागत 7.70 करोड़ रुपए।
वार्ड 29 नेहरू नगर में पुलिस लाइन उद्यान विकास, नेहरू नगर डी-सेक्टर में उद्यान का विकास और नेहरू नगर में एवीएम स्कूल के पास उद्यान का विकास लागत 1.57 करोड़ रुपए।
यादगार शाहजहानी एक्सटेंशन उद्यान का विकास लागत 1.13 करोड़ रुपए।
जोन स्थित 18 इंडस कॉलोनी में 7 पार्कों का विकास लागत 1.6 करोड़ रुपए।
Comments
Post a Comment