भोपाल में रिश्वत लेते नगर निगम का दरोगा गिरफ्तार:लोकायुक्त की टीम से बोला- बताता हूं किस लिए पैसे लिए; उनकी सुन ली मेरी भी सुनो, शराब अहाता मालिक से रुपए लेते महिला टीआई ने पकड़ा

भोपाल में नगर निगम का दरोगा शराब अहाता के मालिक से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। महिला टीआई के हत्थे चढ़ते ही आरोपी बोला- बताता हूं किस लिए पैसे लिए हैं? मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। इनकी सुनी है, अब मेरी भी सुनो। वह शराब अहाता मालिक से महीने के 5 हजार रुपए मांग रहा था। रुपए नहीं देने पर अहाता में गंदगी होने के नाम पर चालान बनाने की धमकी दे रहा था। लोकायुक्त एसपी मनु व्यास के अनुसार बागमुगालिया में रहने वाले 37 साल के दिनेश त्रिपाठी को बागमुगालिया में देशी शराब अहाता है। गत 16 सितंबर को उन्होंने एक शिकायत की गई थी। दिनेश ने आरोप लगाए थे कि नगर निगम का दरोगा दीपक बाथम उसे परेशान कर रहा है। वह अहाता में गंदगी होने के नाम पर चालन न काटने के एवज में 5000 रुपए मांग रहा है। दीपक इसके लिए 4 हजार रुपए महीने की रिश्वत का दबाव बना रहा था। दीपक बाथम वार्ड क्रमांक-53 बागमुगलिया का दरोगा है। शिकायत जांच में सही पाई गई। इसके बाद टीम ने दोपहर 1 बजे दीपक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीएलओ निरीक्षक मयूरी गौर, निरीक्षक नीलम पटवा और निरीक्षक विकास पटेल ने यह कार्रवाई की।

Comments