भोपाल में बड़ा हादसा टला:एमपी नगर-हबीबगंज के बीच फ्लाईओवर ब्रिज के पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर गिरा, सपोर्टर भी डेमेज; मजदूर बचे

भोपाल में एमपी नगर से हबीबगंज के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के एक पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर बुधवार शाम को गिर गया। स्ट्रक्चर में कई टन सरिये थे। सपोर्टर भी डेमेज हुआ है। हालांकि, गनीमत रही कि मजदूर स्ट्रक्चर के आसपास नहीं थे। वरना जान भी जा सकती थी। इधर, पीडब्ल्यूडी के अफसर अपनी नाकामी छुपाते नजर आए। उन्होंने लोहे की टीन से क्षतिग्रस्त हिस्सा ढंकवा दिया। मानसरोवर कॉम्पलेक्स से गायत्री मंदिर के बीच करीब 140 करोड़ रुपये से फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। अधिकांश हिस्से में इसके पिलर भी खड़े किए जा चुके हैं। वहीं मान सरोवर कॉम्पलेक्स के पास कुछ पिलर का निर्माण चल रहा है। इनमें से एक पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। वह बुधवार शाम को गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि JCB के ब्रेक फैल होने से पहले सपोर्टर को नुकसान पहुंचा। फिर लोहे का स्ट्रक्चर गिरने लगा। हादसे के दौरान कुछ मजदूर काम कर रहे थे, जो भागकर अपनी जान बचाते हुए नजर आए। हालांकि, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अफसर मामले को छुपाने में लगे रहे। अधिकारियों ने टीन शेड से ढकी लापरवाही घटना की जानकारी लगने के बाद बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लग गया। इससे ट्रैफिक बाधित होने लगा। वहीं, मौके पर मौजूद अफसरों ने लापरवाही छिपाने के लिए तुरंत ही पिलर को टीन शेड से ढकने लगे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि कुछ नहीं हुआ। वह मीडिया को कवरेज से रोकने का प्रयास करते रहे। बीआरटीएस लेन में गिरता स्ट्रक्चर पूरा स्ट्रक्चर यदि गिरता तो वह सीधे बीआरटीएस लेन पर आकर गिरता। लेन में बुधवार को समान्य ट्रैफिक चल रहा था। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि स्ट्रक्चर हवा में ही लटक गया। इससे राहगीरों को कोई नुकसान नहीं हुआ। दूसरी तरफ मेट्रो का काम चलने की वजह से ट्रैफिक समान्य दिनों के मुकाबले बुधवार को काफी स्लो था। हादसे के कुछ देर तक दोनों ओर ट्रैफिक भी रोक दिया गया।

Comments