नई दिल्ली. केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के एक साल पूरे होने पर शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने शुक्रवार को प्रोटेस्ट मार्च निकाला था. इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ( Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि हम यहां पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश देने आए हैं कि पूरा पंजाब नहीं बल्कि पूरा देश उनकी सरकार के खिलाफ है. इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अकाली दल किसानों की हमदर्दी लेने का प्रयास कर रहा है, लेकिन किसान अब इनको रिजेक्ट कर चुके हैं. इनके क्रियाकलाप से सारे किसान अच्छी तरह से वाकिफ हैं.
बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा और दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अक्सर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हमले कर करते रहते हैं. यही नहीं, विज कई बार साफ तौर पर कह चुके हैं कि यह कांग्रेस प्रायोजित आंदोलन है, इसका किसानों से कोई लेना देना नहीं है.
बहरहाल, अकाली दल के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बहादुरगढ़ के झाड़ोदा कलां बॉर्डर पर बैरिकेडिंग करने के अलावा निजामपुर बॉर्डर, सिद्दीपुर गांव समेत अन्य सभी बॉर्डर बंद कर दिए थे. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने गुरुद्वरा रकाबगंज रोड, आरएमएल हॉस्पिटल, जीपीओ, अशोका रोड और बाबा खड़क सिंह मार्ग से भी लोगों को बचने की सलाह दी थी. यही नहीं, दिल्ली पुलिस ने शंकर रोड पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की थी. इसके अलावा आंदोलन को देखते दिल्ली मेट्रो ने पंडित श्रीराम शर्मा और बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए थे. वहीं, दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली आने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए थे. जबकि बॉर्डर सील होने की वजह से आम जनता को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ा था.
हरियाणा में लगीं 60 लाख दूसरी डोज
इसके अलावा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में 18 साल से ऊपर लगभग 1.93 करोड़ लोग हैं. जबकि हमने लगभग 60 लाख दूसरी डोज लगा दी है.
Comments
Post a Comment