कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा:कांग्रेस कार्यकर्ता काले कपड़े पहन बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पहुंचे, पुलिस तैनात

केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राजधानी भोपाल में कांग्रेस बुधवार को जन आक्रोश पद यात्रा निकालेंगी। बोर्ड ऑफिस चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होना शुरू हो गए है। कांग्रेस कार्यकर्ता काले कपड़े पहन कर पहुंचे है। पुलिस यात्रा को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के पास रोकने के लिए तैनात हो गई है। पद यात्रा बोर्ड ऑफिस चौराहे से शुरू होकर मिंटो हॉल गांधी प्रतिमा पर समाप्त करने का दावा किया जा रहा है। 15 किमी लंबी पद यात्रा में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं का स्वागत किया जाएगा। इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर शामिल होंगे। विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा बोर्ड ऑफिस चौराहे स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगी। इसके बाद सभी धर्म गुरु जनआक्रोश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पद यात्रा में विरोध स्वरूप सभी कार्यकर्ता काली टी शर्ट पहनकर शामिल होंगे। इन टी शर्ट पर महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार से संबंधित नारे लिखे होंगे। शर्मा ने बताया कि यात्रा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह, विधायक आरिफ मसूद, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। यह है यात्रा रूट बोर्ड ऑफिस चौराहे से यात्रा शुरू होने के बाद 7 नंबर स्टॉप, सुभाष स्कूल, 6 नंबर स्टॉप, 5 नंबर स्टॉप, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, शिवाजी नगर, थर्ड स्टॉप, सेकंड स्टॉप, पंचशील नगर, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा, टीन शेड, टॉप एंड टाउन, न्यू मार्केट, रोशनपुरा होते हुए पुरानी विधानसभा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचेगी। यहां पर माल्यापर्ण के बाद प्रतिमा के समक्ष बैठकर रघुपति राघव राजाराम सबको संमति दे भगवान भजन का गायन कर यात्रा का समापन होगा। बिजली बिल-प्रापर्टी बिल की होली जलाएंगे पदयात्रा में सेकंड स्टॉप स्थित बिजली कार्यालय पर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़े हुए बिजली के बिल जलाएंगे। माता मंदिर नगर निगम कार्यालय पर पदयात्रा पहुंचने पर प्रापर्टी टैक्स एवं गुमठियों से हो रही अवैध वसूली की पर्ची जलाई जाएगी। थर्ड स्टॉफ स्थित सरकारी कर्मचारियों के आवास पर कांग्रेस नेता यात्रा को संबोधित करेंगे। इसके बाद न्यू मार्केट में स्मार्ट सिटी में विस्थापित होने वाले गुमठी वालों और झुग्गीवासियों के मुद्दों पर भी संबोधित करेंगे। इन मुद्दों पर है आक्रोश बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, कोविड-19 मृत व्यक्तियों के परिजनों को को 4-4 लाख रुपए के मुआवजे की मांग, आम उपभोक्ता की वस्तुओं एवं खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों, पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतें, बिजली कटौती, बिजली की बढ़ती कीमतें, महिलाओं पर होते अत्याचार, लचर कानून व्यवस्था, अनुकंपा नियुक्ति, दैनिक वेतन भोगी, आउट सोर्स, संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण नहीं होना, महंगाई भत्ता एवं एरियर्स की मांग समेत सहित कर्मचारियों की समस्त मांगों एवं स्मार्ट सिटी उजड़े लोगों के व्यवस्थापन आम जनता से जुड़े अन्य मुद्दें है।

Comments