इंदरगढ़ की गर्भवती महिला शिवानी साहू (20) सास के साथ मंगलवार को टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने पहुंची लेकिन स्टाफ ने काेराेना की वैक्सीन लगा दी जबकि वह पहले ही वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुकी थी। जब उसे पता चला कि कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई हो तो वह घबरा गई। महिला ने कहा- मैं तीन महीने की गर्भवती हूं। अगर कुछ हो गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी ने बताया कि यह बीएमओ के स्तर पर गलती हुई है। मंगलवार काे नियमित टीकाकरण भी चल रहा है और कोरोना वैक्सीन भी लग रही है। इंदरगढ़ में दोनों वैक्सीन एक ही जगह लगाई जा रही है जबकि अलग-अलग टीकाकरण होना चाहिए। इसकी जांच भी करा रहे हैं।
Comments
Post a Comment