सर्पदंश से महिला की मौत:रोते हुए बेटी बोली, झाड़-फूंक और देवी-देवताओं के चक्कर में मर गई मेरी मम्मी

शिवपुरी: जिले में एक महिला की सांप के डंसने से मौत हो गई। मृतका की बेटी बोली- घरवाले झाड़-फूंक और देवी-देवताओं के चक्कर में पड़े रहे, इसलिए मेरी मम्मी की मौत हो गई। अगर वह मम्मी को समय से अस्पताल ले जाते तो शायद आज मम्मी जिंदा होती। कोलारस के पिपरा गांव की रंगबिल पत्नी पप्पू (45) को शनिवार अलसुबह सर्प ने हाथ में डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मृतका की बेटी ममता ने बताया कि शनिवार अलसुबह 4 बजे मम्मी के हाथ में सांप ने डंस लिया। ममता का कहना है कि मम्मी की चीख सुनने के बाद उसने सांप को मौके पर ही मार दिया। वह जब मृतका को अस्पताल ला रहे थे, तभी गांव और परिवार वालों ने महिला को देसी दवाएं पिलाना शुरू कर दिया और देवी-देवताओं के यहां ले गए। यही कारण रहा कि मम्मी को समय पर इलाज नहीं मिल पाया और उसकी हालत बिगड़ती चली गई। उसने कहा कि मम्मी को 10 बजे अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगर महिला को सही समय पर इलाज मिल जाता तो शायद महिला की मौत नहीं होती। नहीं मिली एंबुलेंस, सरपंच की गाड़ी से लाए अस्पताल मृतका को पंचायत के सरपंच की गाड़ी से अस्पताल लाना पड़ा। मृतका के परिवार वालों के साथ आए ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एंबुलेंस के लिए काफी प्रयास किय, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिल पाई। तब गांव के ही सरपंच की गाड़ी बुलवाई और उससे महिला को अस्पताल लेकर आए।

Comments