लापता पत्नी ढूंढ़वाने पर पुलिस ने पीटा!:CM हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत वापस नहीं लेने पर थाने में बुलाकर मारपीट की, धमकी दी कि- पुलिस के पास अब ये ही काम बचा है क्या
भोपाल के अरेरा हिल्स थाने के पुलिसकर्मियों पर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पिटाई में घायल युवक जेपी अस्पताल में भर्ती है। उसके कान, गर्दन, पीठ में चोट लगी है। युवक ने सीएम हेल्प लाइन में पत्नी को ढूंढ़वाने की फरियाद लगाई थी। इससे नाराज हुई पुलिस ने उसे थाने बुलाकर बेरहमी से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं युवक का आरोप है कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों ने कहा कि अब उनके पास इतना ही काम नहीं बचा कि तुम्हारी पत्नी ढूढ़ते फिरे।
जानकारी के मुताबिक, पुरानी विधानसभा के सामने कुम्हार मोहल्ला निवासी राहुल प्रजापति (25) राज्य शिक्षा केन्द्र में कम्प्यूटर आपरेटर है। उसने बताया कि 15 जुलाई को उसकी पत्नी मायके जाने का कहकर घर से चली गई थी। पांच दिन तक वापस नहीं आई तो उसने परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि वह घर में नहीं है। इसकी शिकायत उसने अरेरा हिल्स थाने में की, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली। इस पर उसने सीएम हेल्प लाइन में आनलाइन शिकायत दर्ज करा दी।
राहुल का कहना है कि सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर शिकायत करने के बाद अरेरा हिल्स थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी उमेश सिंह भदौरिया उसे थाने बुलाकर कहा कि शिकायत वापस ले लो, तुम्हारी पत्नी को पुलिस तलाश कर लाएगी। भदौरिया का भरोसा कर वह शिकायत वापस लेने के लिए सहमत हो गया। शिकायत वापस लेने के बाद पुलिस उसकी मदद से इंकार कर दिया। इस पर राहुल ने फिर से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी।
9 सितंबर को टीआई अरेरा हिल्स आरके सिंह ने राहुल को थाने बुलाया। राहुल शाम छह बजे थाना पहुंचा। जहां, उमेश सिंह भदौरिया उसके साथ गाली-गालौच करने लगा। राहुल ने जब विरोध किया तो उमेश भदौरिया समेत दो अन्य पुलिसकर्मी उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। वह दर्द से थाने में कराहता पड़ा रहा। करीब दो घंटे बाद उसकी मां पहुंची। तब जाकर पुलिस ने उसे छोड़ा।
मोबाइल से किया ऑडियो रिकार्ड
राहुल ने पुलिसकर्मियों के गाली-गालौच का ऑडियो को अपने मोबाइल से रिकार्ड किया है। आडियो में पुलिसकर्मी के गाली-गालौज के साथ मारपीट का शोर सुनाई पड़ रहा है। राहुल का कहना कि पुलिसकर्मी उसे धमकाते रहे कि अब दोबारा शिकायत करेगा तो झूठे केस में फंसाकर जेल भेज देंगे। नौकरी से निकलवा देंगे।
बयान के लिए बुलाया, स्टाप से कहासुनी हुई होगी
टीआई अरेरा हिल्स आरके सिंह का कहना है कि राहुल का बयान दर्ज करने के लिए थाने बुलाया गया था। बयान प्रधान आरक्षक उमेश सिंह भदौरिया के पास हुए। इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गई होगी। मारपीट के आरोप बेबुनियाद हैं। फिर भी युवक के आरोपों की जांच की जाएगी।
Comments
Post a Comment