MP में रसोई गैस 1 हजार रुपए के करीब:ग्वालियर-मुरैना में 968 के पार, भोपाल में 890 और इंदौर में 912 रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडर; 15 दिन में 50 रुपए बढ़े

MP में घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा हो गया है। अब भोपाल में एक सिलेंडर 865.50 की जगह 890.50 रुपए में मिलेगा। वहीं, प्रदेश के बड़े शहर इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन व रतलाम में कीमत 940 रुपए के पार हो गई है। 15 दिन के भीतर कीमत दूसरी बार बढ़ाई गई है। इससे पहले 17 अगस्त को भी 25 रुपए बढ़ाए गए थे। 1 सितंबर को सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। इसका असर मध्यप्रदेश में भी रहेगा। कुछ जिलों में कीमतें 1 हजार रुपए के करीब पहुंच गई है। मध्यप्रदेश के 13 जिलों में सिलेंडर की कीमत 950 रुपए से ज्यादा हो गई है। इनमें ग्वालियर और मुरैना में सबसे महंगा सिलेंडर लोगों को मिलेगा। यहां कीमत 968 रुपए 50 पैसे पहुंच गई है। टीकमगढ़, श्योपुर, शिवपुरी, झाबुआ, दतिया में भी कीमत अधिक है। 17 अगस्त को बढ़ी थी कीमत इससे पहले 17 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी थी। इससे गैस एजेंसी संचालक भी हैरान हो गए थे, क्योंकि अमूमन गैस के दाम महीने की पहली तारीख को ही बढ़ते आए हैं। इस साल पांचवीं बार कीमत बढ़ी 2021 में पांचवीं बार गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है। फरवरी में 75 रुपए, मार्च में 50 रुपए, जुलाई में 25.50 रुपए, अगस्त में 25 रुपए और अब 1 सितंबर को 25 रुपए बढ़ाए गए हैं। इस तरह साल में प्रति सिलेंडर कीमत 200 रुपये तक बढ़ चुके हैं। वहीं, अप्रैल में 10 रुपये घटाए गए थे। जनवरी, मई एवं जून को कीमत नहीं बढ़ाई गई थी। जनवरी में भोपाल में सिलेंडर की कीमत 700 रुपए थी।

Comments