MP में मानसून एक्टिव:भोपाल-इंदौर और उज्जैन में 24 घंटे के भीतर तेज बारिश के आसार, जबलपुर, ग्वालियर-रीवा में भी होगी बारिश; मौसम विभाग का अलर्ट
MP में एक्टिव मानसून के चलते अगले 24 घंटे के भीतर कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग में तेज बारिश की संभावना है। वहीं, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ जगह गरज-चमक के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना भी है।
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ओडिशा-आंध्रप्रदेश में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते 2 सितंबर तक इसी तरह कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है।
यहां भी अच्छी बारिश
भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, रीवा एवं सागर संभाग में अगले 24 घंटे में भारी और रिमझिम बारिश के आसार है। भोपाल, होशंगाबाद, सागर व जबलपुर संभाग के साथ खंडवा, देवास व इंदौर में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
यह जिले रेड जोन में
मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक समय से पहले हो गई थी। शुरुआत में मानसून जमकर बरसा। ग्वालियर-चंबल में तो बाढ़ के हालात बन गए। बावजूद कई जिले सूखे की चपेट में है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के 15 जिले रेड जोन में है। इनमें इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, हरदा, होशंगाबाद, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, मंडला, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं। मंगलवार को हुई बारिश के बाद बुरहानपुर रेड जोन से बाहर आ गया है।
इन जिलों में अच्छी बारिश
आगर-मालवा, राजगढ़, श्योपुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर व भिंड ब्लू जोन में है, यानी यहां अच्छी बारिश हुई है। इसके अलावा भोपाल, अलीराजपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, सतना, रीवा, सीधी, उमरिया, शहडोल, अनूपपूर व डिंडौरी ग्रीन जोन में है। हालांकि, कई जिले ऐसे हैं, जो ग्रीन जोन में जरूर है, लेकिन यहां अभी सामान्य से भी कम बारिश हुई है। इन जिलों में तेज बारिश होने का इंतजार है।
Comments
Post a Comment