ऑनलाइन पढ़ाई करते गणेशजी, VIDEO:भोपाल में 7 साल की बच्ची ने गणेशजी को रोल नंबर-1 और मूषक को 2 दिया; दोनों को मोबाइल पर पढ़ते दिखाया

भोपाल में दो छोटे भाई बहन ने इस बार गणेश भगवान की अनोखी झांकी तैयार की है। उनकी इस झांकी में बुद्धि के देवता भगवान हैं। अपने मूषक के साथ ऑनलाइन क्लास अटेंड करते नजर आते हैं। उनके हाथ में मोबाइल फोन है और वे कुर्सी पर बैठकर पढ़ते दिखाए गए हैं। बच्चों ने भगवान को रोल नंबर-1 और उनके मूषक को रोल नंबर-2 दिया है। आरती के बाद भाई बहन उनके साथ बैठकर ऑनलाइन क्लास भी करते हैं। यह अनोखी झांकी भोपाल के नवीन नगर में रहने वाली 7 साल की अनिका शर्मा ने अपने भाई के साथ मिलकर घर के अंदर बनाई है। बच्चों को बुद्धि और विद्या का वरदान देने वाले भगवान श्री गणेश को अनिका ने स्टूडेंट के रूप में अपने घर में विराजमान किया है। इतना ही नहीं गणेश जी अपने वाहन मूषक के साथ ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई करते हुए झांकी में देखे जा सकते हैं। अनिका का कहना है कि मैं और मेरे दो छोटे भाई पिछले 1 साल से ऑनलाइन क्लासेज से ही पढ़ रहे हैं। इसलिए हमने इस बार गणेश जी की झांकी भी ऑनलाइन क्लास में पढ़ते हुए दरशाई है। छोटे भाइयों के साथ क्लास करती है अनिका कोरोना के कारण हम ऑनलाइन क्लास करते हैं। इस कारण मैंने अपने फूफा जी को कहा था कि इस बार घर पर ऐसे गणेश भगवान लाना है, जो ऑनलाइन पढ़ाई करते नजर आए। उन्होंने ही मोबाइल फोन पर पढ़ाई करते हुए गणेश भगवान विशेष रूप से तैयार करवाए। अपने दोनों छोटे भाई के साथ नौ दिन से भगवान गणेश के साथ ऑन लाइन क्लास भी कर रहे हैं।

Comments