WhatsApp पर चुने गए कॉन्टैक्ट से भी छुपा सकते हैं Last Seen

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपनी प्राइवेसी सेटिंग (Privacy Setting) को अपडेट करने पर काम कर रहा है, जिससे यूज़र्स चुने हुए कॉन्टैक्ट से अपना लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और स्टेटस अपडेट छुपा सकेंगे. मौजूदा समय में यूज़र को तीन ऑप्शन-Everyone, My Contacts या Nobody को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है. ये फीचर उनके लिए बहुत काम आएगा जो चाहते हैं कि उनकी फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन कुछ लोगों को छोड़कर सबको दिखाई दे. WABetaInfo से मिली जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप अपनी प्राइवेसी को अपडेट करने पर काम कर रहा है, जो कि एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए होगा. लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट को चुने गए कॉन्टैक्ट से छुपाने वाले अपडेट में यूज़र को ‘My Contact Except….’ ऑप्शन मिलेगा, जो कि पहले Everyone, my contacts, और Nobody था. WABetaInfo ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि iOS के लिए वॉट्सऐप में नई Last Seen प्राइवेसी सेटिंग देखी जा सकती है, जिसमें प्रोफाइल फोटो, और अबाउट स्टेटस मिलेगा.

Comments