मैं भोपाल कलेक्टर अविनाश बोल रहा हूं...:सेकेंड डोज लगाना भूले लोग, कलेक्टर ने आम लोगों को फोन किए; भोपाल में अब तक 10.81 लाख को ही लगे सेकेंड डोज

हैल्लो... सूर्यप्रकाश पांडे जी मैं भोपाल कलेक्टर अविनाश बोल रहा हूं। कैसे हैं आप। आपको फर्स्ट डोज कब लगा था। सेकेंड डोज जल्द लगवा लीजिए। ध्यान रहे सेकेंड डोज लगाने के बाद ही सुरक्षित हो सकेंगे। भोपाल में कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगाने का आंकड़ा तो 100% से ज्यादा है, लेकिन सेकेंड डोज काफी कम लगे हैं। ऐसे में सरकार से लेकर अफसर तक सेकेंड डोज लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। मंगलवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दो लोगों को फोन किया और उन्हें सेकेंड डोज लगवाने की बात कहीं। एक व्यक्ति ने कुछ देर बाद ही कलेक्टर को वापस फोन लगाकर बताया, उसने सेकेंड डोज लगवा ली है। दूसरे ने जल्द ही एम्स में जाकर डोज लगवाने की बात कहीं। भोपाल में साढ़े 30 लाख से ज्यादा को लगी दोनों डोज भोपाल में कुल 30 लाख 54 हजार दोनों को डोज लग चुकी है। इसमें से फर्स्ट डोज 19 लाख 72 हजार और सेकेंड डोज 10 लाख 82 हजार है। हजारों लोग ऐसे हैं, जिन्हें सितंबर में ही दूसरी डोज लग जानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने अब तक नहीं लगवाई। इसलिए सारी मशक्कत की जा रही है।

Comments