भोपाल मैनिट का दीक्षांत समारोह:1447 छात्रों को ऑनलाइन डिग्री दी; सबसे ज्यादा अंक लेने वाले अक्षय को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल (मैनिट) में शनिवार को 18वां दीक्षांत समारोह ऑनलाइन मनाया गया।इसमें कुल 1447 छात्रों डिग्री दी गई। इसमें 89 पीएचडी, 438 पीजी और 920 यूजी के छात्र रहे। सभी स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को व्यक्तिगत रूप से डीग्री दी गई, जबकि शेष को ऑनलाइन डिग्री दी गईं। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के अक्षय कुमार मिश्रा को सभी यूजी छात्रों के बीच सबसे अधिक 9.68 अंक (जीजीपीए) हासिल करने पर सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोल्टा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज मुंबई के चेयरमैन और मैनिट के पूर्व छात्र कमल कुमार सिंह के अलावा पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सुधीर कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति के दौर से गुजर रही है। इसका नेतृत्व डिजिटल तकनीक कर रही है। ऐसे में नई प्रौद्योगिकियों के आगमन से आने वाले समय में जीवन जीने का तरीका बदल गया है। यूजी के छात्रों को न केवल कड़ी मेहनत करना होगा, बल्कि बदलावों में खुद को ढालना होगा। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष और निदेशक मैनिट के डॉक्टर एनएस रघुवंशी ने सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Comments