विदाई के पहले बरस रहा मानसून:धार में 2 इंच बारिश हुई, इंदौर-जबलपुर में बूंदाबांदी; 24 घंटे में इंदौर-होशंगाबाद संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
विदाई से पहले मानसून मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बरस रहा है। पिछले 24 घंटे में धार, इंदौर और जबलपुर में बारिश हुई। धार में 2 इंच बारिश हो गई। वहीं, अगले 24 घंटों में इंदौर-होशंगाबाद संभाग के साथ नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है। भोपाल में मौसम साफ रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक सप्ताह के अंदर मानसून मध्यप्रदेश से विदा हो जाएगा, लेकिन इससे पहले कुछ जिलों में बूंदाबांदी का दौर बना रहेगा। गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होगी।
यहां बारिश हुई
धार में 55 मिमी यानी 2 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। जबलपुर और इंदौर में भी बारिश हुई। अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी की खबरें हैं।24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र, भोपाल के अनुसार अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला हुआ रहेगा। होशंगाबाद और इंदौर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में भी यही स्थिति बनी रहेगी।
बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, धार और इंदौर में बिजली गिरने या चमकने की संभावना है।
Comments
Post a Comment